न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Ayushman Cards: शासन की अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सभी नागरिको के स्वास्थ्य से जुड़ा है. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत पूर्व में बनाये गये 50 हजार आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बन कर आ गया है. Ayushman Cards मितानीन घर-घर जाकर वितरण करेगीं। BPL Ayushman Cards से 5 लाख तक का एवं सामान्य Ayushman Cards से 50 हजार तक का ईलाज निःशुल्क करा सकते है. पहले का बना स्मार्ट कार्ड अब नहीं चलेगा, नया Ayushman Cards बनवाना ही पड़ेगा.2018 के बाद का बना आयुष्मान कार्ड पर ईलाज होगा, उन्हे दुबारा बनवाने की आवश्यकता नहीं है.
विशेष प्रकार के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री जी के पास आवेदन देने से स्वीकृति के अनुसार इलाज हो सकता है. जिसमे 25 लाख तक का ईलाज निःशुल्क कराया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड से 3 हजार प्रकार के बिमारियो का ईलाज अब हो सकता है. पहले के शिकायतो को आधार मानकर अब अन्य अस्पतालो में दांत का ईलाज, डिलिवरी आंख एवं 163 सामान्य बिमारियों का ईलाज नहीं हो सकता है.
भिलाई के नागरिकों लिए अच्छा समाचार है शासन के विशेष पहल पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 में ही डिलिवरी, दांत एवं आँख का ईलाज अब आयुष्मान कार्ड से हो सकता है. आयुष्मान कार्ड हितग्राही के मोबाईल में दर्ज है, तो फोटो देखकर भी आयुष्मान कार्ड से ईलाज हो सकेगा.
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है. यह शासन की अति महत्वकांक्षी योजना है. लगभग 1.75 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है. जिसके लिए कर्मचारियो की डयूटी लगाई गई है. मितानीन घर-घर जाकर पुराने आयुष्मान कार्ड को वितरित करेगी.
नया आयुष्मान बनाने के लिए प्रथम पाली में घर-घर जाकर कार्ड बनाया जायेगा एवं द्वितीय पाली में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन के लिए आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नम्बर एवं राशन कार्ड का होना आवश्यक है. उसी के आधार पर नवीन आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जिले के सभी महत्वपूर्ण अस्पतालो में निःशुल्क ईलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: तम्बाकू नियंत्रण तंत्र के लिए स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन