Monday, September 9, 2024

Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone 16 के सभी मॉडल्स की कीमतें हुई लीक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

Apple के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें लीक हो गई हैं. ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट(Series launch event) 10 सितंबर को आयोजित किया जायगा.

दरअसल iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की लॉन्च से पहले ही कीमतें लीक हो गई हैं और उनके लॉन्च इवेंट की तारीख भी अब स्पष्ट कर दी गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट 10 सितंबर को आयोजित होगा इस दौरान Apple अपने नए iPhone 16 के सभी मॉडल्स को पेश करेगा.

WhatsApp Image 2024 08 26 at 3.03.22 PM 1

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट की स्पष्ट तारीख

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज की लॉन्च घोषणा 10 सितंबर को की जाएगी। इस इवेंट में Apple अपने चार नए iPhone मॉडल्स पेश करेगा यह मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max है. यह इवेंट Apple का इस साल का अंतिम बड़ा इवेंट मन जा रहा है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल्स 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे, हालांकि भारत में इनकी उपलब्धता की तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

iPhone 16 सीरीज की लीक कीमतें

लीक्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के चारो मॉडल्स की कीमतें इस प्रकार से हैं:

  • iPhone 16: बेस मॉडल की कीमत $799 यानी भारत रूपए में लगभग 67,100 रुपये हो सकती है.
  • iPhone 16 Plus: बड़े डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत $899 यानी भारत रूपए में लगभग 75,500 रुपये बताई गयी है.
  • iPhone 16 Pro: 256GB वैरिएंट की कीमत $1,099 यानी भारत रूपए में लगभग 92,300 रुपये के आसपास हो सकती है.
  • iPhone 16 Pro Max: इसी स्टोरेज क्षमता के लिए कीमत $1,199 यानी भारत रूपए में लगभग 1,00,700 रुपये के आसपास होगी.
WhatsApp Image 2024 08 26 at 3.03.22 PM

प्रो वेरिएंट्स में 512GB और 1GB स्टोरेज का विकल्प

iPhone 16 सीरीज के रेगुलर और प्रो मॉडल्स में विभिन्न स्टोरेज विकल्प भी उपलब्ध होंगे। रेगुलर मॉडल्स 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि प्रो वेरिएंट्स में 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प की पेशकश हो सकती है।

जानिए क्या है भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय कीमतों की तुलना में काफी अधिक हो सकती हैं। पिछली सीरीज की कीमतों को देखते हुए, iPhone 15 Pro भारत में 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसी तरह, iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus 89,900 रुपये में उपलब्ध हुआ था. जैसे ही iPhone 16 सीरीज के लॉन्च की तारीख नजदीक आने लगेगी, वैसे वैसे ही अधिक जानकारी सामने आने लगेगी. iPhone 16 की इस नई सीरीज के लॉन्च के साथ ही तकनीकी दुनिया में एक नया धमाका होने की संभावना बनी हुई है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights