न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकाल दुषाद
Big Relief to Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को विदेश जाने की अनुमति मिल गई है. लेकिन उन्हें ये कुछ शर्तों के साथ मिली है. CM भजनलाल शर्मा ने एडीजे कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि वह 13 से 25 अक्टूबर तक जर्मनी और यूके दौरे पर जाना चाहते हैं. जिसके लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति चाहिए. अब उनके इस प्रार्थना पत्र पर जवाब मिल गया है. CM भजनलाल शर्मा की अर्जी पर कोर्ट ने अनुमति देते हुए कहा कि विदेश जाने से पहले उन्हें यात्रा से सम्बंधित पूरा ब्यौरा कोर्ट को देना होगा और विदेश से भारत लौटने के बाद कोर्ट को तुरंत जानकारी देनी होगी.
बता दें कि, सीएम भजनलाल शर्मा गोपालगढ़ कांड में आरोपी हैं. जहां 2011 में भरतपुर के गोपालगढ़ में मेव और गुर्जर समाज में मतभेद के चले दंगा हो गया था. जिसके बाद इस मामले में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा (Big Relief to Rajasthan CM) का भी नाम सामने आया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी गई थी.
दंगे में 10 लोगों की हुई थी मौत
राजस्थान के गोपालगढ़ दंगे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पिछले दिनों जयपुर के वकील सांवरमल चौधरी (Sanwarmal Chaudhary) ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें बताया कि साल 2011 में गोपालगढ़ में जो दंगा हुआ था. इसमें 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इनमें गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम, भजनलाल शर्मा, समेत अन्य लोगों को 10 सितम्बर 2013 को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई थी.
भजनलाल शर्मा ने किया था शर्त का उल्लंघन
10 साल पहले भजनलाल शर्मा (Big Relief to Rajasthan CM) को जमानत तो मिल गई थी लेकिन कुछ शर्त भी रखी गई थी कि वह बिना कोर्ट के इजाजत के देश से बहार नहीं जा सकते हैं. इसके बावजूद भी भजनलाल शर्मा बिना बताए कोरिया और जापान के दौरे पर चले गए थे. जिसका विरोध करते हुए वकील सांवरमल चौधरी ने शर्त के उल्लंघन को बताते हुए भजनलाल शर्मा की अग्रिम जमानत निरस्त करने की कोर्ट से अपील की थी. हालांकि कोर्ट ने अब सीएम भजनलाल शर्मा को दोबारा विदेश जाने की अनुमति दे दी है.