Sunday, October 6, 2024

Big update Anupama serial: हिट सीरियल अनुपमा से जल्द बाहर हो सकती हैं ये एक्ट्रेस, वजह जान चौंक जायेंगे आप

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Big update Anupama serial: टीवी की दुनिया में कई ऐसे दमदार सीरियल हैं जो दर्शकों के दिलों में अपना छाप छोड़ा है. उन तमाम सीरियल्स में से एक अनुपमा (Anupama) भी है. ‘अनुपमा’ सीरियल TRP के मामले में हमेशा से लोगो को चौंकाती रहती है. इस लिए अनुपमा को TRP का किंग भी कहा जाता है. साथ ही अपने दमदार किरदार के लिए भी लोगो में ये खूब पॉपुलर है, लेकिन अब इस शो को लेकर एक नयी ख़बर सामने आ रही है.

अनुपमा सीरियल की सबसे चहेती एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमांटिक सीन में असहजता के वजह से एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस की मां ने इस बात की जानकारी दी है. शो छोड़ने वाली एक्ट्रेस का नाम औरा भटनागर (Aura Bhatnagar) है और वह अनुपमा सीरियल में आध्या का किरदार निभाती हैं.

ये किरदार भी काफी लोकप्रिय है औरा भटनागर की मां ने बताया है कि शो का लीप जल्द ही बदलने वाला है. जिसमे औरा को रोमांटिक सीन्स करने की डिमांड हो रही थी लेकिन औरा की उम्र अभी महज 13 साल है. जिसके चलते उनकी मां ने औरा को शो करने से मना कर दिया. इस लिए अब जल्द ही औरा इस शो को अलविदा कह सकती हैं.

WhatsApp Image 2024 09 28 at 3.38.22 PM

शो में होने वाले हैं कुछ बदलाव

अनुपमा सीरियल को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि शो में लीप यानी बदलाव होने वाले हैं. जिसके चलते शो की स्टोरीलाइन और किरदारों में हेरफेर हो सकता है. अगर इस शो में लीप आता है तो कई किरदार बदले जा सकते हैं. लेकिन इससे पहले ही औरा भटनागर के शो को छोड़ने की ख़बर ने सबको हैरान कर दिया है.

बता दें कि ये शो (अनुपमा) TRP की दुनिया में सबसे आगे रहने वाले सीरियल में से एक है. इस सीरियल की कहानी काफी मजेदार है और शायद इसी लिए दर्शकों को ये खूब पसंद आती है. अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly) को भी इस शो ने घर-घर में एक नयी पहचान दिलाई है. इस शो की कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरती है.

पहले भी कई ऐक्टर्स ने शो को कहा था अलविदा

आपको बता दें कि इससे पहले भी इस शो के कई हिट ऐक्टर्स ने इसे अलविदा कह दिया था .इससे पहले आशीष मेहरोत्रा,पारस कलनावत और सुधांशु पांडे भी इस शो को छोड़कर जा चुके हैं. हालांकि अभी भी इस शो को दर्शक काफी पसंद करते है. टीआरपी की लिस्ट में ये अनुपमा हमेशा टॉप पर रहता है. अब देखना ये होगा कि शो में बदलाव होने के बाद शो पर इसका क्या असर देखने को मिल सकता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights