Bigg Boss 18: Bigg Boss 18 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कल 6 अक्टूबर को कलर्स और जिओ सिनेमा पर Bigg Boss 18 दस्तक देने वाला है. जी हां इस रविवार आपकी शाम बेहद ही हसीन होने वाली है. Bigg Boss 18 शुरू होने से एक दिन पहले यानी की आज Bigg Boss 18 के घर का वीडियो सामने आ गया है. आपके मन में इस सीजन के लिए बहुत सारे सवाल होंगे आज उन्ही सवालों का जवाब हम देंगे.
दरअसल कलर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे इस बार की थीम के साथ साथ कई जानकारियां भी देखने को मिल रही है. बता दें इस बार का सीजन ‘समय का तांडव’ थीम पर बेस्ड है. इस सीजन आपको मानव विकास के शुरुआती दौर से रूबरू करवाएगा. यह थीम गुफाओं और किलों पर बेस्ड है.
वीडियो में आप देख सकते है. बेडरूम से लेकर किचन का सफर बहुत ही अलग देखने को मिल रहा. गार्डरन एरिया में आपको मैजिकल सीसा भी देखने को मिलेगा. वीडियो में इंटीरियर डिजाइन देख दर्शक भी हैरान रह गए है. इस सीजन (Bigg Boss 18) घर में गुप्त प्रवेश द्वार, छिपे हुए दरवाजे और कैमरे हैं. कैमरे को इस बार बिग बॉस के आँख की तरह तैयार किया गया है. पूरा घर भूल भुलैया की तरह सजाया गया है.
बता दें घर के लिविंग एरिया को एक खास मिट्टी से तैयार किया गया है. बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है और इसके प्रवेश द्वार पर एक विशाल ट्रोजन हॉर्स है, जिसमें बैठने के लिए जगह भी बनाई गई है. किचन की बात करें तो बता दें उसे गुफा की तरह डिजाइन की गई है और बेडरूम को किले की तरफ डिजाइन किया गया है. जानकारी के लिए बता दें, इस बार का घर आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रॉडक्शन डिजाइनर वनिता कुमार की जोड़ी ने तैयार किया है.