Sunday, December 22, 2024

Bigg Boss Contestant: Bigg Boss से निकलने के बाद डूबा इन सेलेब्स का करियर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Bigg Boss Contestants: फिल्मी जगत में कई ऐसे रियलिटी शोज़ चलाए जाते हैं जिसमें टीवी एक्ट्रेस ही हिस्सा ले सकते हैं.ऐसा ही एक शो है जिसे Bigg Boss कहते हैं. इसमें जाकर कई सेलेब्स की किस्मत चमक जाती है और कईयों की किस्मत नहीं चमकती और पहले से ज्यादा खराब हो जाती है.आपको बता दें की टीवी इंडस्ट्री में कई तरह से लोगों के मनोंरंजन और सेलेब्स के मनोंरंजन व उनकी जॉब के लिए कई तरह के रियलिटी शोंज़ बनाए जाते हैं ताकि लोग उन सेलेब्स के अटपटे नामों को देखें और एंजॉय करें जिससे सेलेब्स को भी काम मिले.

कई शोज़ ऐसे हैं जिनमें जाकर कुछ टीवी दुनिया के एक्ट्रेस की किस्मत और जिंदगी बदल जाती है, जिसमें कईयों की किस्मत पहले से काफी अच्छी हो जाती है तो कईयों की किस्मत उनका साथ न देकर उन्हें पहले से भी बत्तर जिंदगी दे जातीहै.ऐसे ही इन टीवी कलाकारों की लाइफस्टोरी है जिनकी Bigg Boss में जाने के बाद किस्मत चमकने के वजहे खराब हो गई और उन्हें काम के लिए तरसना पड़ा.

इनमें से पहले नंबर पर आती हैं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia)

बता दें कि ये टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पहेचान उनके एक शो कसौटी जिंदगी से मिली. इस शो में इन्होंने एक विलेन के रूप में काम किया था और कोमोलिका का रोल अदा किया था.जिसके बाद से इन्हें हर घर में लोग कोमोलिका के नाम से ही जानने लगे.

बता दें की इन्होंने कई सारे फेमस हुए टीवी सीरियल्स में काम किया और जिसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे.लेकिन आपको बता दें की इनके टीवी करियर की खराब किस्मत एक रियलिटी शो BiggBoss में जाने के बाद हुआ. इन्होंने बिग बॉस के सीजन 2012-13 में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें ये विजेता बनी थी. उसके बाद से ही मानों इनके टीवी करियर में ग्रहण ही लग गया.बिग बॉस के बाद इन्हें काम मिलना बिल्कुल बंद ही हो गया और ये टीवी इंडस्ट्री से दूर होती चली गई.

दूसरे नंबर पर आती हैं भाभी जी घर पर हैं.की फेमस एकट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

आपको बता दें की भाभी जी घर पर हैं से अपनी पहेचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं. शिल्पा शिंदे ने कई सारे शोज़ और फिल्मों में भी काम किया है और इन्होंने 2017 से 18 के बिग बॉस (BiggBoss) के सीजन 11 में पार्टिसिपेट किया था. जिसमें इन्होंने जीत का ताज अपने हिस्से कर विजई बनी थी. जिनका बिग बॉस (BiggBoss) में जाकर टीवी करियर खराब हो गया था और जिसके बाद से उन्हें काम पाने के लिए तरसना पड़ा.

तीसरे नंबर पर आती हैं दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar)

बता दें की दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) एक फेमस टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं. इन्होंने कई सारे टीवी शोज में काम किया और अपना नाम बनाया. लेकिन इन्हें ज्यादातर पहेचान एक शो ससुराल सिमर से मिली थी, जिसके बाद से लोग इन्हें सिमर के नाम से जानने लगे थे.बता दें की इन्होंने टीवी शो ‘बिग बॉस 12 में भाग लिया था जिसमें ये जीत भी गई थी.

इस शो के बाद इन्हें काफी फेम मिली थी और लोगों नें इन्हें काफी पसंद भी किया. लेकिन इसके बाद इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ ज्यादा समय तक नहीं पाई और बिग बॉस (BiggBoss) के बाद टीवी इंडस्ट्री सें ये दूर हो गईं और अब अपनी फैमिली के साथ रहती हैं.

चौथे नबंर पर आती हैं तनिषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee)

तनिषा मुखर्जी मशहूर एक्टर कजोल की बहेन हैं. ये एक फिल्म एक्ट्रेस भी हैं. इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम भी किया है. इन्होंने नें बिग बॉस (BiggBoss) सीजन 7 में अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें ये जीत भी गई थी. लेकिन बीग बॉस करने के बाद इन्हें फिल्मी करियर में कुछ खास ग्रॉथ नहीं मिली. जिसके बाद से ये फिल्मी करियर से दूर होती चली गई..

पांचवे नंबर पर आते हैं एक्टर उपेन पटेल (upen patel)

बता दें कि एक्टर उपेन पटेल फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर एक्टर और मॉडल हैं. जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और अवॉर्डस भी जीते. इन्होंने कई रियलिटी शोज़ में भी पर्टिसिपेट किया है और यह एक मॉडल भी हैं.इन्होंने बिग बॉस के सीजन 8 में भाग लिया था और अपनी किस्मत आजमाई थी.

इस शो की बात करें तो इस शो में इनका नाम जानी-मानी फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ जोड़ा गया था. बिग ब़स (BiggBoss) करने के बाद से इन्हें भी कुछ खास काम नहीं मिला और ये भी फिल्मी करियर से दूर होते चले गए.

छठवें नंबर पर आती हैं मिनीषा लांबा (Minissha Lamba)

मिनीषा लांबा एक जानी मानी फिल्मी जगत की एक्ट्रेस हैं इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. बता दें की इन्होंने बीग बॉस (BiggBoss) सीजन 8 में अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें इन्हें खास सफलता नहीं मिली और काम न मिलने के चक्कर में ये फिल्मी दुनिया से दूर होत चली गई.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights