Saturday, December 7, 2024

बिग बॉस के घर में हुआ इलेक्शन, जानिए किसकी बनी सरकार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bigg Boss Election: बिग बॉस ओटीटी 3 ख़त्म होने की कगार पर है. बिग बॉस ने घर में आखिरी हफ्ते का राशन भेजा है. अभी फ़िलहाल बिग बॉस के घर में 3 लोगो बेघर होने के लिए नॉमिनेट है जिसमे विशाल पांडे(Vishal Pandey), लव कटारिया(Luv kataria) और शिवानी कुमारी(Shivani Kumari) का नाम है. इन तीनो नॉमिनेट सदस्यों को बीते रात एक टास्क दिया गया. जिसमे इन्हे इलेक्शन लड़ना था.

दरअसल हेड ऑफ़ हाउस यानी रणवीर शौरी ने विशाल पांडे, लव कटारिया और शिवानी कुमारी को नॉमिनेट किया है. जिसके बाद बिग बॉस ने घर के अंदर ही इलेक्शन कराया जिसमे इन तीन नॉमिनेट सदस्यों को एकदूसरे की कमियां बतानी थी. और घरवालों को अपनी तरफ करना है. सबसे पहले विशाल गए स्टेज पर और भाषण दिया और उसके बाद लव कटारिया गए स्टेज पर उन्होंने अपने अंदाज में भाषण दी और आखिर में इमोशनल हो गए है.

Promo #BiggBossOTT3 #LuvKataria Exposes #VishalPandey commenting on #KritikaMalik 😱pic.twitter.com/rFwRRBLQHE— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 25, 2024

आखिर में शिवानी कुमारी भाषण देने स्टेज पर गयी और वो भी भावुक हो गयी. भाषण देने के बाद तीनो बाकि घरवालों को अपनी तरफ करने के लिए प्रचार करने लगे. प्रचार के बाद इंटरटेन करने का राउंड आया. जिसमे तीनो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और दर्शको को इंटरटेन किया. इसके बाद सभी घरवाले अपने अपने पसंदीदा नेता का प्रचार करने लगे. फिर आखिर में बारी आती है वोटिंग की.

सभी घरवाले कोंफ्रेसन एरिया में आये और एक बॉक्स में नाम लिख कर डाले जिसे वो घर से बेघर करना चाहते है. ये वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी लोग डिनर किये जिसके बाद बिग बॉस के घर में एक टास्क और हुआ जिसमे घर के सभी पुरुष दो दो की टीम बना कर घर में उनकी पसंदीदा महिला के लिए हैम्पर बनाएंगे. जिसका हैंपर सबसे ज्यादा महिलाओ को पसंद आएगा वो होगा विनर.

Promo #BiggBossOTT3 #HMs vote to eliminate a contestant from the house pic.twitter.com/5AH3wLinUB— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 25, 2024

इस टास्क में रणवीर और अरमान ने जीत हासिल की और अपनी पसंदीदा महिला यानी कृतिका को ये गिफ्ट दिया. ऐसे ही बिग बॉस का 35वा एपिसोड समाप्त हुआ.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights