न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 12: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ धीरे- धीरे दिलचस्प होती जा रही है। अब तक बिग बॉस के घर से 2 लोग बेघर हो चुके है. जिसमे नीरज और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल का नाम शामिल है. इसके बाद Bigg Boss के घर से एक और सदस्य घर से बाहर जा चूका है. जी हाँ पहला वीकेंड का वार पूरा होने के बाद फिर से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे नॉमिनेट हुआ एक सदस्य घर से बाहर हो चूका है।
दरअसल नॉमिनेशन में 6 लोगो का नाम सामने आया था, जिसमे चंद्रिका, नैजी, मुनीषा, पौलमी, शिवानी और विशाल के नाम था. इन्ही 6 लोगो में से एक सदस्य बाहर जा चूका है, जिसका नाम है पौलमी(Paulami). जी हां द खबरी के रिपोस्ट के मुताबिक़ पौलमी को घर से बेघर कर दिया गया है. द खबरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से दर्शको को ये जानकारी दी है.
EXCLSUIVE AND CONFIRMED #PoulomiDas has been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 2, 2024
Paulami के घर से बेघर होने कारण
दरअसल वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस ने सभ घरवालों को एक गेम खेलाया. जिसमे टास्क था कि घर के दो सदस्य आपस में चर्चा करके बताएगे कि सामने वाले दो सदस्य में से किसको सेफ और किसको नॉमिनेट करना चाहिए. टास्क शुरू होने के बाद जब मुनीषा और पौलमी की बारी आई और इनके सामने लव कटारिया और सना सुल्तान का नाम दिया गया था.
मुनीषा और पौलमी को एकदूसरे से चर्चा के बाद किसी एक को सेफ और किसी एक को नॉमिनेट करना था. लेकिन दोनों ने यह टास्क पूरा नहीं किया जिसके कारण बिग बॉस ने खुद ही पौलमी और मुनीषा को नॉमिनेट कर दिया, जिसके बाद खुद को नॉमिनेट सुन पौलमी बेहद भड़क जाती है और इस टास्क को ही बेकार बताती है. इस घटना के बाद हो सकता है खुद बिग बॉस ने पौलमी को बाहर निकल दिया हो.हालांकि हम कुछ कह नहीं सकते है.
घर में रो रही चन्द्रिका और सना सुल्तान
तो वहीं बिग बॉस के 12वें एपिसोड में सना सुल्तान और चन्द्रिका रोती हुई नज़र आई. चन्द्रिका के रोने का कारण लोगो द्वारा उन्हें रोटी नाने वाली सिर्फ बोला जा रहा है, जिससे चन्द्रिका बेहद दुःखी है. चन्द्रिका किचन में खाना बनाते समय रोने लगती है. जिसके बाद पायल और सना मकबूल उन्हें समझाती है. तो वहीं, सना सुल्तान का रोने का कारण उनका शेरू है.
View this post on Instagram
दरअसल सना सुल्तान सोते समय अपना टॉय शेरू को लेकर सोती है. लेकिन पायल, चन्द्रिका, सना मकबूल और शिवानी ने मिलकर उनके शेरू को छिपा दिया था. सना सुल्तान काफी ढूंढी लेकिन नहीं मिला तो रोने लगी. साथ ही बिग बॉस के घर में 12वें दिन टास्क दिया गया था जिसमे विशाल, शिवानी, रणवीर की तीन टीम बनी थी। इस टास्क में पहले पर विशाल आये और दूसरे पर शिवानी और आखिरी में रणवीर आए.