न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 13: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में एक के बाद एक सदस्य नॉमिनेट हो रहा और घर से बाहर हो रहा है. अभी तक तीन सदस्य घर से बाहर हो चुके है, जिनमे नीरज, पायल और पौलमी का नाम शामिल है. इसको देखते हुए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अब बिग बॉस(Bigg Boss OTT 3 Day 13) के घर में पहली वाइल्डकार्ड एंट्री(Wildcard Entry) होने जा रही है. जिसका नाम भी सामने आ गया है.
दरअसल Bigg Boss के घर में यूट्यूबर्स यानी कॉन्टेंट क्रिएटर का ही बोलबाला है. इस बीच बताया जा रहा है कि Bigg Bossके घर में पहली वाइल्डकार्ड एंट्री कॉन्टेंट क्रिएटर की होने वाली है. जी हां Bigg Boss का पहला वीकेंड का वार खत्म होते ही फैंस बेसबरी से पहली वाइल्डकार्ड एंट्री का इंतज़ार का रहे है. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे बिग बॉस फैंस के लिए बता दें बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ब्रिस्टी समद्दर(Bristi samaddar) कर सकती है.
View this post on Instagram
इस बात की जानकारी खुद ब्रिस्टी समद्दर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है लेकिन इसपर बिग बॉस के तरफ कसे कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर ब्रिस्टी समद्दर को लेकर चर्चा तेज़ हो गयी है. लोगो को ब्रिस्टी समद्दर बतौर वाइल्डकार्ड पसंद नहीं आ रही है और वो लगातार बिग बॉस से बोल रहे है इनको वाइल्डकार्ड एंट्री नहीं करने देना.