न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 21: बिग बॉस ओटीटी 3 का घर इस एपिसोड में एक न्यूज़ स्टूडियो बनते हुए देखा गया. जिसमे घर के दो रिपोर्टर और बाहरवाला मिलकर दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) को खबरे लाकर दिए, जिससे दीपक चौरसिया ने एक बड़ी बुलेटिन तैयार कर बिग बॉस और सभी घरवालों के सामने पेश किया. वहीं सना मकबूल (Sana Maqbool) और कृतिका मलिक के बीच पहली बार लड़ाई देखने को मिली.
दरअसल बिग बॉस के घर में 21वें दिन जहाँ सुबह की शुरुआत रैप गाने से हुआ तो वहीं किचन में रणवीर शौरी ने अंडे को लेकर सवाल उठाया. जिसके बाद घर में अरमान मलिक का सबसे बड़ा मुद्दा रोटी, इसपर बहस शुरू हो गयी. कहीं कच्ची तो कहीं जली रोटी देख अरमान मालिक भड़क जाते हैं. अरमान हर बार की तरह विशाल के पास जाते है और रोटी को लेकर सवाल करते हैं. जिसके बाद विशाल सफाई देते हुए सारा इल्जाम रोटी सेकने वाले यानी कि नेजी पर दाल देते हैं.
दीपक चौरसिया ने बताई अपनी जर्नी
उधर विशाल के बनाये छोले को लेकर जहां सभी घरवाले तारीफ करते हैं तो वहीं चन्द्रिका छोले को कच्चा बताती है जिसपर विशाल फिर भड़क जाते हैं. इन सब झगड़ो के बाद दीपक चौरसिया अपनी जर्नी बताते है. कैसे वो पत्रकारिता की दुनिया में आये. उनकी कहानी सभी को इंट्रेस्टिंग लगी खास कर बिग बॉस को. बिग बॉस बोलते है दीपक जी आप की कहानी बाकियों का तो पता नहीं लेकिन मुझे बहुत अच्छी लगी. क्या आप अपने स्टूडियो को यद् कर रहे है. दीपक चौरसिया बोलते हैं, जी हाँ बहुत ज्यादा।
View this post on Instagram
जिसके बाद बिग बॉस बोलते है क्यों ना इस घर को ही न्यूज़ रूम बना दिया जाए. जिसे सुन दीपक चौरसिया बेहद खुश हो जाते हैं. बिग बॉस ने दीपक चौरसिया को एंकर और अरमान मलिक, सना सुल्तान को रिपोर्टर बनाते हैं. अरमान और सना को सभी घरवालों के पास जाकर उनसे कुछ सवाल करने थे और सारा अपडेट दीपक चौरसिया को लाकर देना था. जिसके बाद दीपक चौरसिया ने एक न्यूज़ बुलेटिन बनाया।
बुलेटिन ख़त्म होते ही भिड़ी सना मकबूल और कृतिका
इन दो रिपोर्टरो के साथ साथ बाहरवाला को भी रिपोर्टर बनाया गया था. जिसे कुछ इनफार्मेशन बिग बॉस को देनी थी और बिग बॉस ने दीपक चौरसिया को ये इनफार्मेशन दी. न्यूज़ बुलेटिन की शुरुआत बीबी न्यूज़ से हुई. और दीपक चौरसिया ने घर का सारा मुद्दा अपनी बुलेटिन में बताई।
View this post on Instagram
बुलेटिन ख़त्म होने के बाद सना मकबूल और कृतिका की लड़ाई देखने को मिली. जहां सना मकबूल ने कृतिका से कहा कि, ”अगर उन्हें बुरा लगा था तो मुंह पर आकर सामने से बोलना चाहिए था”। कृतिका ने कहा, ‘अगर मैंने कभी तुम्हारी बुराई नहीं की किसी से।’ इनकी बहस के बीच उधर विशाल और बाकी घरवालें भी एकदूसरे से लड़ते हुए दिखे.