न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 22: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिओ सिनेमा द्वारा दिखाया जा रहा यह शो लोगो को काफी पसंद आ रहा है. बिग बॉस के 22वे एपिसोड में कुछ नया और मजेदार देखने को मिला. नॉमिनेशन तो हुआ ही लेकिन इसका तरीका थोड़ा अलग था जो दर्शको को काफी पसंद आया तो वहीं इस एपिसोड में नेज़ी(Naezy) का टैलेंट यानी की रैप भी देखने को मिला. यह कोई आम रैप नहीं था बल्कि घरवालों का एकदूसरे को लेकर सोच थी जो Naezy ने अपने रैप के माध्यम से बिग बॉस को बताया.
दरअसल शो की शुरुआत गाने और डांस से हुई. उसके बाद शिवानी अपनी पर्सनल चीज़े घरवालों से शेयर कर रही थी और इमोशनल भी हो गयी. Naezy को शिवानी की कहानी सुनकर मोटिवेशन मिला, वो खुद शिवानी को कहते है तुम्हे मैं फालतू ही बुरा समझ रहा था. तू तेज़ चिल्ला कर बोलती है ये टोन मुझे अच्छा नहीं लगता. देख तू अभी धीरे बोल रही है तो कितनी अच्छी लग रही है.
घर में नेज़ी का हुआ रैप शो
इसके बाद बिग बॉस Naezy से बात करते हैं और बोलते हैं. मैंने आपको घर में कई बार रैप करते हुए देखा है क्यों न एक रैप शो हो जाये लेकिन ये रैप कोई आम रैप नहीं होगा. घरवाले एकदूसरे को लेकर चीजे बताएगे उसको आप रैप में बनाएंगे. बिग बॉस के आदेश के बाद सभी घरवाले एक एक करके Naezy के पास जाते हैं और वो किसको टारगेट करना चाहते है और क्यों ये सब बताते हैं. जिसके बाद नेज़ी अपना रैप तैयार करते हैं.
रैप धमाकेदार होता हैं बिग बॉस को भी ये रैप बहुत पसंद आता है. जिसके बाद 4 सदस्य में से किसी एक को घर का कैप्टन बनाना था. जिसमे सना मकबूल, अरमान मलिक, रणवीर शौरी और सना सुल्तान का नाम था. लेकिन इस बार घरवालों की वोटिंग से नहीं बाहरवाले के मन से ये कैप्टन बनाया गया. घर के पहले और नए कैप्टन का नाम हैं सना मकबूल. पुरे एक हफ्ते तक सना मकबूल घर की कैप्टन रहेंगी और सबका काम देखेंगी. तो वहीं कैप्टन बनते ही सना मकबूल ने घर का काम सभी को बाट दिया.
View this post on Instagram
वायरल हुआ अरमान और कृतिका का प्राइवेट फोटो
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर अरमान और कृतिका का प्राइवेट फोटो वायरल हो रहा हैं. जिसमे अरमान रात के समय अपनी दूसरी बीवी कृतिका को ब्लैंकेट के अंदर हग किये हुए हैं. और कृतिका मुश्कुरा रही हैं. ये फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.