Thursday, December 26, 2024

Bigg Boss OTT 3 Finale: टॉप 2 में पहुंचे ये दो सदस्य, क्या टॉप 5 में नहीं होनी चाहिए थी कृर्तिका

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी 3(Bigg Boss OTT 3) का फिनाले आज यानी 2 अगस्त की शाम होने वाला है. आज फाइनली कन्फर्म हो जाएगा कि घर का कौन सा सदस्य बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता होगा.लेकिन आपको बता दें, शो शुरू होने से पहले ही द खबरी ने क्लियर कर दिया है कि घर के यह तीन कंटेस्टेंट ट्रॉफी के करीब आकर दूर हो गए हैं. अब ये ट्रॉफी इन दो सदस्यों में से किसी एक के हाथ में जाएगी.

BIGG BOSS OTT 3 TOP 5

दरअसल आज बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss OTT 3 Finale) हैं आज फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बैठेंगे जिनमे रणवीर शौरी(Ranveer Shorey), नैजी(Nazi), सना मकबूल(Sana Maqbool), साई केतन(Sai Ketan) और कृतिका मालिक(Kritika Malik). लेकिन इन पांचो में से किसी एक के सर पर बिग बॉस विनर का ताज सजेगा. हालंकि इन पांच सदस्यों में से 3 सदस्य स्टेज से बाहर हो जाएंगे जिनका नाम है कृतिका मलिक, साई केतन राव और एक्टर रणवीर शौरी, यानी कि सिर्फ 2 कंटेस्टेंट नेज़ी और सना मकबूल के बीच ये गेम होगा.

फिनाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुए सभी सदस्य फिनाले में मौजूद है. इस दौरान अनिल कपूर शिवानी कुमारी से पूछते हैं, ‘इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?’ इस पर शिवानी आता है कृतिका भाभी. शिवानी के इस जवाब से साथ बैठे सभी सदस्य हां बोलते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

इसपर कृतिका जवाब देती है कि मैं , “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं. जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं. बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती.” अब साफ हो गया है कि नेज़ी और सना मकबूल में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर होगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights