Saturday, February 15, 2025

Bigg Boss OTT 3 Finale: विशाल और शिवानी के घर से बहार जाते ही, घर में 4 सदस्य हुए नॉमिनेट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3 Finale: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ख़त्म होने के कागार पर है इस दौरान बीते रात मीडिया ने बिग बॉस के घर में दस्तक दी और सभी घरवालों को अपने तीखे सवालों से लताड़ा. मीडिया ने सबसे ज्यादा सवाल अरमान मलिक(Armaan Malik) और उनकी दूसरी पत्नि कृतिका मलिक(Kritika Malik) से किया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने कृतिका को ये बोला कि ” एक डायन भी सात घर छोड़ कर वार करती है” ये बात कृतिका को बहुत चुभी. शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और विशाल पांडे (Vishal Pandey) घर से बाहर हो चुके हैं. तो वहीं अब घर में चार सदस्य बेघर होने के लिए और नॉमिनेट हो गए हैं.

दरअसल बिग बॉस के घर से विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के बाहर जाते ही 4 सदस्य और नॉमिनेट हो गए है. अभी घर में 7 सदस्य बचे हैं लेकिन बिग बॉस के फिनाले में 5 ही सदस्य जा सकते है इस लिए दो सदस्यों को घर से जल्द ही विदा लेना होगा. इसके लिए बिग बॉस ने घर में एक गेम खेलाया जिसमे लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और पहले से नॉमिनेट अरमान मलिक, इन 4 सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया गया.

#Livefeed
Nomination Task Detail#BiggBossOTT3pic.twitter.com/zwP1YwrlXS— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) July 28, 2024

आपको बता दें, विशाल और शिवानी के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया था यहां तक कि ट्वीटर पर #Bringbackvishal ट्रेंड होने लगा हैं. दर्शक चाहते है की विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को बिग बॉस में वापस बुलाया जाये लेकिन यह संभव नहीं हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर विशाल और शिवानी का साथ में लिया गया फोटो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Vishal Pandey and Shivani Kumari 1

दरअसल विशाल पांडे और शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर से बाहर होते ही एकदूसरे बाहर मिले. विशाल पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाया है जिसमे दोनों साथ में पोज़ दे रहे. विशाल ने फोटो लगाते हुए लिखा बिट्टी तो वहीं शिवानी ने स्टोरी अपने सोशल मीडिया पर लगाते हुए लिखती है भैया। साथ ही जानकारी के लिए बता दें Bigg Boss OTT 3 Grand Finale 2 अगस्त को होगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights