Friday, January 3, 2025

Bigg Boss OTT 3 Finale: इन तीन सदस्यों में से कोई एक होगा विनर, लिस्ट आई सामने

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 शो को शुरू हुए पुरे एक महीने हो चूका है. इस एक महीने में बिग बॉस के घर के अंदर काफी चीज़े देखने को मिली. नॉमिनेशन का नया नया अंदाज देखा और घर के सदस्यों का असली रूप भी देखा गया. सभी घरवालों के अंदर एक से बढ़कर एक एंटरटेनमेंट का खजाना है. इन सबके बीच आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी. तो आपको बता दें हमारे सामने तीन लोगो का नाम आ चूका है जो इस ट्रॉफी को जीत सकता है.

दरअसल बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट है जो अपने आप को अलग तरीके से प्रेजेंट करने की पूरी कोशिश कर रहे है. ऐसे में दर्शको को बहुत कन्फूजन हो रही है की इस बार का ट्रॉफी किसके हाथ में लगेगा. तो आपको का ये डॉउट क्लियर कर दें कि इस बार का ट्रॉफी घर के इन तीन सदस्यों में से किसी एक के हाथ में लगेगा.

बता दें, बिग बॉस शो से जुड़े हर एक अपडेट देने वाला द खबरी ने सोशल मीडिया x पर ये बताया है कि इस सीजन का ट्रॉफी किसके हाथ में लगेगी. जिसमें द खबरि ने तीन सदस्यों का नाम नाम दिया है अरमान मलिक(Armaan Malik), सना मकबूल(Sana Maqbool) और रणवीर शोरी(Ranveer Shorey).

winner

ये तीनो अपने दिमाग से गेम खेल रहे है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है. ये तीनो को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन का ट्रॉफी इन्ही में से कोई एक उठाएगा. हालांकि इनके नाम अभी तक फाइनल नहीं हुए है इनके गेम को देखते हुए सिर्फ उम्मीद लगाई जा रही है.

Top 3 contestants who are actually perforimg in the show and playing it like a game#SanaMakbul#RanvirShorey and #ArmaanMalik

The least we can expect is winner among these 3 contestants

Bhaade ke fans leke aane walu ko bahar karo, they are giving nothing to this show— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 17, 2024

5 अगस्त को होगा फिनाले

बता दें, इस लिस्ट में अरमान मलिक का नाम सुनते ही दर्शको को झटका लगा है. क्योंकि हर बार वो नॉमिनेट होते है और बिना बात के सभी से पन्गा लेते है. तो वहीं शो का एन्ड यानी की फिनाले 5 अगस्त को हो सकता है. ये तारीख अभी क्लियर नहीं है लेकिन सभी का मानना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 5 अगस्त को होगा.साथ ही आपको ये भी बता दें, शो जितने वाले को ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम और कार और वाकी गिफ्ट हैंपर्स मिलने की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – Weekend ka Vaar: बिग बॉस से बाहर हुए दीपक चौरसिया, एल्विश यादव और फैजल खान ने शो में दिया दस्तक

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights