Monday, September 9, 2024

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने ट्रॉफी के साथ जीते ये इनाम, लवकेश कटारिया ने भी जीता हौंडा का बाइक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर मिल चूका है जो हैं सना मकबूल(Sana Maqbool). जी हाँ सना मकबूल पुरे सीजन चिल्लाते रही मैं सिर्फ जितने आई हूँ आज वो जीत चुकी हैं. सना मकबूल के जितने की खुशी सभी दर्शकों को है सोशल मीडिया पर सभी लोग उनको बधाइयाँ दे रहे हैं. क्या आपके मन में भी आ रहा है बिग बॉस जितने वाले विजेता को क्या क्या मिलता है. तो आइये आज आपको हम बतातें हैं.

दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 2 कंटेस्टेंट नेज़ी और सना मकबूल रहे. इस दौरान आधे EX कंटेस्टेंट चाहते थे सना मकबूल जीते तो वहीं आधे से ज्यादा लोग चाहते थे नेज़ी जीते. हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल के हाथ लगी और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनी. इस दौरान उन्हें बिग बॉस की टॉफी के साथ कुछ इनाम मिले.

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Bigg Boss OTT 3 Winner सना मकबूल को मिला इनाम

बिग बॉस विजेता को सबसे पहले तो एक फेम मिलता है. यानी की नई पहचान, इसके अलावा बिग बॉस की ट्रॉफी और साथ ही 25 लाख रूपये का चेक. यानी सना मकबूल को ट्रॉफी और चेक मिला है. इसके अलावा बिग बॉस के घर में रखी Honda Bike तो आपको याद ही होगी. तो आपको बता दें बिग बॉस के घर में राखी Honda Bike लवकेश कटारिया(Lavkesh Kataria) को मिली हैं. क्यों की वो Honda Bike की तरह ही बोल्ड हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights