Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब को लेकर दिन पर दिन नई अपडेट सामने आ रही है. हर रोज जहरीली शराब के सेवन से लगातार कई लोगो की मरने की ख़बरें देखने को मिल रही है. जहरीली शराब को लेकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी मची रहती है. आज फिर एक बार शारब से हो रही मौतों को देखते हुए तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर हमला बोला है.
दरअसल आज सुबह सीएम नीतीश कुमार पटना जंक्शन के पास बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग और अंडरग्राउंड सब-वे का जायजा लेने पहुंचे हुए थे. उस दौरान वह अपने मंत्री विजय चौधरी और मंत्री नितिन नवीन के साथ बात करते हुए हसतें हुए दिखाई दिए. यह बात अब तेजस्वी यादव को खटक गई और वह सोशल मीडिया के जरिए उनपर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए है.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नीतीश कुमार की फोटोस शेयर करते हुए लिखा, ”जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री! संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हंसना और हंसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद CM का ना मीडिया से संवाद, ना जनता से संवाद, ना पीड़ितों से संवाद.”
जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री!
संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हँसना और हँसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है।
इतनी बड़ी घटना होने के… pic.twitter.com/fECn87D6aO— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 18, 2024
आपको बता दें, बिहार के सिवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 10 और लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मरने वालों की संख्या बढ़ कर 41 हो गई है. सबसे ज्यादा जहरीली शराब का शिकार सिवान के लोग हो रहे है. हालांकि सिवान एसपी ने एसआईटी गठित कर सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है. घटना से संबंधित दर्ज एफआईआर के तहत 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी कर लिया गया है.