प्रीत
Bihar Land Survey: पटना/पूर्णिया बिहार में 1954 के बाद 70 साल बाद एक बार फिर से Bihar Land Survey का काम शुरू हो गया है. इस बार पूर्णिया के सभी 14 अंचलों समेत बिहार के सभी अंचलों में एक साथ Bihar Land Survey का काम शुरू हो गया है. हालांकि बिहार के पूर्णिया के शहरी इलाके नगर निगम क्षेत्र में अभी सर्वे नहीं किया जा रहा है.
Bihar Land Survey को लेकर सभी गांव में पहले आमसभाकी जा रही है, जहां अधिकारी गांव में जाकर लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह सर्वे का काम किया जायगा. कोण कोण से कागजात उसमें लगेंगे. आज पूर्णिया के सुखसेना गांव में भी मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन भी किया गया था, जहां अधिकारियों ने लोगों को सर्वे के बारे में जानकारी दी.
जानें आवेदन करने जानकारी
एडीएम ने बताया कि Bihar Land Survey बिहार के सभी गांव में एक साथ हो रहा है.उन्होंने कहा कि जिस के पास जो भी कागज मौजूद है वह उस कागज के साथ फॉर्म को भरकर उसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. तथा कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठे-बैठे एप के माध्यम से ऑनलाइन फार्म को जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन की भी सुविधा दी गई है. परन्तु , ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइनआवेदन करेंगे तो उसमें गड़बड़ी की आशंका बहुत कम रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन चरणों में Bihar Land Survey का काम होगा.
जानें कैसे पूरा होगा Bihar Land Survey का काम
एडीएम के अनुसार पहले चरण में अधिकारी और सर्वे की टीम सभी गांव में जाकर आम सभा से लोगों को जागरूक करेगी. लोगों को सर्वे के नियम कानून के बारे में बताया जायगा. इसके बाद लोगो से आवेदन लिया जाएगा. फिर आवेदन लेने के बाद उसके सत्यापन के लिए अमीन और सर्वे की टीम आपके खेतों में जाएगी और वहां जाकर मुआयना भी करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला में सर्व को लेकर कुल 243 अमीन, 28 कानूनगो और 14 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है.
Bihar Land Survey के इन कागजातों को कर लें रेडी
मृत जमाबंदी भूमि की मृत्यु तिथि व वर्ष
जमाबंदी संख्या की विवरणी, मालगुजारी रसीद संख्या व वर्ष
खतियान की नकल (उपलब्ध हो तो)
दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेजों का विवरण
यदि सक्षम न्यायालय का आदेश तो उसकी मूल प्रति
आवेदनकर्ता का हित अर्जन करनेवाले का मृत के वारिस होने के संबंध में प्रमाण पत्र
आवेदक के आधार कार्ड की छाया प्रति
वोटर कार्ड की छायाप्रति
तीन चरणों में किया जायगा Bihar Land Survey का काम
अपर समाहर्ता रवि राकेश ने जानकारी देते हुए बोला कि सर्वे के लिए तीन चरण निर्धारित किये गए हैं, जिसमें वह अपना दावा आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. जिस जमीन का कागजात नहीं है उसके लिए सर्वे अधिकारी ज़मीन पर जा के मुआयना करेंगे. तथा वहां पूछताछ के आधार पर जो जानकारी एकत्रित होगी उसके आधार पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी निर्णय करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है की वह अपने कागजात को दुरुस्त कर ले और Bihar Land Survey टीम को सहयोग करें.
जानिए सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि Bihar Land Survey होने से बिहार में जमीन विवाद और जायदा बढ़ेगा और सरकार को इसको रोकने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी Bihar Land Survey हुआ था लेकिन लोग आज भी केस और मुकदमे के झंझट में फसे हुए हैं. इस बार के Bihar Land Survey में सरकार को एक ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े और जो वाजिब रैयत जिसकी हैं उसी को अधिकार मिले. ऐसा नहीं होना चाहिए कि कर्मचारी सीओ जमीन किसी और की हो और किसी का नाम कर दें.