पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए ऑन लाइन बुकिंग शुरू है। 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदी जाने वाली गाड़ियों के मालिक हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए bookmyhsrp.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए गाड़ी की विस्तृत जानकारी देने के साथ ऑन लाइन पैसा जमा करना होगा। ऑन लाइन पैसा जमा करने के बाद स्लॉट मिलेगा।
निधारित तारीख और निर्धारित समय के अनुरूप एजेंसी में जाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा सकेंगे।
बिहार में हाई सिक्यूरिटी रेजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का काम करने वाली रोस्मेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर जेनरल मैनेजर गौरव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत पूरे भारत में एक जैसे नम्बर प्लेट वाहनों में लगाए जाने है। बिहार में चलने वाली 25 लाख गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगा है। ऐसी स्थिति में 2019 से पहले की सभी श्रेणी के गाड़ियों में ऐसे नंबर लगाना आसान हो गया है।
सभी राज्यों के वाहनों को मिलेगा इसका फायदा
बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर 500 रुपए जुर्माना

कोविन पोर्टल की तरह केंद्र सरकार ने यू-विन पोर्टल तैयार किया
बच्चों को नियमित टीकाकरण के लिए अब कोविन पोर्टल की तरह केंद्र सरकार ने यू-विन पोर्टल तैयार किया है। नियमित टीकाकरण के लिए अब इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बच्चों के टीकाकरण की पूरी कुंडली अब एक ही क्लिक पर ही मिल जाएगी। संबंधित बच्चे को कौन-कौन से टीके लग चुके हैं और कौन से टीके लगने बाकी हैं, इसका पूरा डिटेल पोर्टल पर दिखेगा। इससे आप अपने बच्चों के टीकाकरण के संबंध में पूरा अपडेट रह सकेंगे। वैसे ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यू-विन पोर्टल को देश के 36 राज्यों के 65 शहरों में शुरूआत की जा रही है। बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना और सुपौल को इसके लिए चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल कमिश्नर (इम्युनाइजेशन) डॉ. वीणा धवन ने संबंधित राज्यों को पत्र के माध्यम से सूचित भी कर दिया है। इसकी पुष्टि डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन आफिसर डॉ. एसपी विनायक ने की।
पटना-सुपौल में सबसे पहले शुरूआत, आज होगी लांचिंग
एक क्लिक पर पोर्टल पर मिलेगी टीके की जानकारी