वैशाली जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में मंत्री संजय झा को तनिक भी चोट नहीं लगी है और वह सकुशल हैं। हादसे के बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार मधुबनी से पटना जाने के दौरान एनएच 22 पर एकारा के पास यह हादसा हुआ। हादसे में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल लाया गया है। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर सदर थाने की पुलिस पहुंची।