मोतिहारी: होली से पहले बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, डुप्लीकेट विदेशी शराब निर्माण का भंडाफोड़, गाड़ी आते देख भागे धंधेबाज…

0
286

मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव में छापेमारी कर उत्पाद पुलिस ने डुप्लीकेट विदेशी शराब निर्माण के धंधे का भंडाफोड़ किया है। गांव से सटे मक्के के खेत के बीच स्प्रिट, रंग व ऐसेंश मिलाकर डुप्लीकेट शराब तैयार की जा रही थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में खाली कांच की बोतलें, रैपर, कॉर्क, ऐसेंश व स्प्रिट की जार बरामद की गयी है। हालांकि उत्पाद पुलिस की गाड़ी आते देख शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे।

सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सौरभ सुमन यादव ने बताया कि होली को लेकर डुप्लीकेट शराब निर्माण की सूचना पर इंस्पेक्टर अंकेश राज गौड़ व दारोगा मनीष सर्राफ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान हथियाही गांव स्थित एक मक्के की खेत से भारी मात्रा में विदेशी शराब निर्माण में प्रयुक्त कच्चा माल बरामद किया गया है। 

खेत से करीब सात सौ पीस कांच की खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड की एक हजार के करीब रैपर, कॉर्क, स्प्रिट रखने के काम मे प्रयुक्त प्लास्टिक के पांच जार, दस पीस पानी का जार, 15 बोतल तैयार डुप्लीकेट विदेशी शराब व 15 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग की सख्ती के वजह से शराब तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है। 

होली के मौके पर शराब की खेप मंगा पाने में विफल होते देख शराब धंधेबाजों ने डुप्लीकेट शराब निर्माण का धंधा शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही डुप्लीकेट शराब निर्माण के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया गया है। धंधेबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। लोगों से शराबबंदी को सफल बनाने तथा शराब का सेवन नही करने की अपील करते हुए उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि डुप्लीकेट शराब का सेवन जानलेवा हो सकता है। 

उत्पाद विभाग व पुलिस की सख्ती से शराब तस्करी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हेलीकॉप्टर व मोटरबोट के जरिए शराब धंधेबाजों पर नजर रखी जा रही है। जिसके चलते धंधेबाज अब डुप्लीकेट शराब का निर्माण कर लोगों का जीवन संकट में डालने पर तुले है। कहा कि ऐसे शराब धंधेबाजों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here