बिहार में फिर गोलीबारी, अंधाधुंध फायरिंग से दहला बेतिया

0
117

बिहार में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। फायरिंग में वार्ड सदस्य सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
 
योगापट्टी पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं। राजा बाबू पटेल को गले मे गोली लगी है। 

अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक अपराधी आया। उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। अपराधी ने उनको निशाना बना फायरिंग कर दी।  गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। जिससे अन्य लोगों को भी गोली लग गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी के भागने के बाद लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। तब वह सरेह में चला गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे चारों तरफ से घेर लिया। लेकिन डर के मारे उसके करीब कोई नहीं जा रहा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

इधर इस घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की आशंका पर ग्रामीण गन्ने के खेत को घेरे हुए हैं। ग्रामीण गन्ने के खेत में अपराधियों की खोजबीन कर रहे हैं। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि अपराधी द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली है। वे स्वयं घटनास्थल पर जा रहे है। योगापट्टी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here