निर्मली: मारपीट में आधा दर्जन घायल

0
162

नगर पंचायत के वार्ड 9 में बुधवार की रात दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक घायल की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया।

बुधवार की रात वार्ड 9 निवासी निजाम नैय्यर का नाती मो. अलताफ अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान मो. सदमान और मो. जीसान वहां आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे निजाम नैय्यर के साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के मो. निजाम नैय्यर, मो. अलताफ, अदनान सामी और दूसरे पक्ष से मो. मेराज, साधमन शेख, मो. जीसान घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें निजाम नैय्यर की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here