न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
BJP Councilor Shot: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में अपराध की वारदात बढ़ती चली जा रही है. जिसमे एक बाद एक बहुत सी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. अब ऐसे में यूपी के फिरोजाबाद से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आ चूका है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद अलीम भोला (Aleem Bhola) को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी है.
आखिर क्या है पूरा मामला?
भाजपा के पार्षद अलीम भोला को फिरोजाबाद में गोली (BJP Councilor Shot) मार दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जब मॉर्निंग वॉक पर वे निकले थे तो उनके साथ ये वारदात हुई. बताया जा रहा है कि लेबर कॉलोनी पुल के ऊपर पार्षद अलीम भोला को गोली मारी गई है. गोली मारे जाने के बाद पार्षद घायल हुए जिसके बाद उन्हें आगरा में रेफर किया गया.
पार्षद का जारी है इलाज
फायरिंग के बाद इस घटना की पूरी जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद पार्षद को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने भी यहां घटना की पूरी जानकारी ली. हालांकि भाजपा पार्षद का इलाज अब भी जारी है.
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जैसा की हमने आपको बताया कि भाजपा पार्षद अलीम उर्फ भोला नगर निगम वार्ड नंबर 48 लेबर कालोनी क्षेत्र पर रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे. टहलने के बाद लौटते वक्त किसी ने ओवरब्रिज पर फायरिंग (BJP Councilor Shot) की और इस दौरान पार्षद के पैर में गोली लग गयी, वहीं गोली पेट को छूकर भी निकल गयी जिसकी वजह से वे घायल हो गए. पार्षद का इलाज जारी है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट चुकी है. लेकिन इस घटना के पीछे आखिर क्या वजह थी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.