न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
VK Pandian: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण(PM Oath) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका। BJD नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन(VK Pandian) ने राजनीति से लिया संन्यास। जी हाँ ओडिशा से ये बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ VK Pandian ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सन्यास लेते हुए उन्होंने कहा ‘मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।’
दरअसल VK Pandian ने फैसला शर्मनाक हार के बाद ही लिया है। बता दें, वीके पांडियन ने बीजू जनता दल (BJD) की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार गए थे। पूर्व नौकरशाह पांडियन ने एक वीडियो के माध्यम से ये जानकारी देते हुए कहा, ‘राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था और अब मैं जानबूझकर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला करता हूं।’
#WATCH | 5T Chairman & BJD leader VK Pandian says, “…Now consciously I decide to withdraw myself from active politics. I am sorry if I have hurt anyone on this journey. I am sorry if this campaign narrative against me has had a part to play in BJD’s loss…”
(Source: BJD) pic.twitter.com/Hf1stid8Gn
— ANI (@ANI) June 9, 2024
बता दें वीके पांडियन का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI के द्वारा सामने आया है। अचानक से वीके पांडियन का राजनीति से सन्यास BJP के लिए झटका है। वो भी तब जब की आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार शपथ ग्रहण कर रहे है।