न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
BJP leader resigns: जैसा की सब जानते हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. अब हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट को बनाने में लग चुकी हैं. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के तटीय सिंधुदुर्ग जिले में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राजन तेली (Rajan Teli) ने इस्तीफा दे दिया है और अब उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (UTB) में शामिल होने की योजना बना ली है.
नारायण राणे के BJP में आने से हुई परेशानी
आपको बता दें कि सावंतवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजन तेली BJP के प्रभारी थे. तेली ने यह दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने भाजपा (BJP leader resigns) के लिए काफी कड़ी मेहनत की, पर रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से उन्हें लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके परिवार के पार्टी में शामिल होने के बाद से ही परेशानियों का काफी सामना करना पड़ रहा है.
परिवारवाद पर बोले राजन तेली
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में राणे के बेटे निलेश के शामिल हो जाने की उम्मीदों से संबंधी खबरों का हवाला देते हुए तेली ने कहा कि एक ही परिवार के सदस्यों को वह लोकसभा (BJP leader resigns) तथा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दे दिए जाने के बहुत खिलाफ हैं.