Monday, September 16, 2024

BJP Membership Drive Starts: 2 सितंबर से भाजपा शुरू करेगी सदस्यता अभियान, PM मोदी करेंगे अगुवाई

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

BJP Membership Drive Starts: अपना नया सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2 सितंबर 2024 से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस अभियान में पार्टी के विशाल संगठनात्मक अभ्यास की अगुवाई करने वाले हैं. वहीं पार्टी के द्वारा अगले दो महीनों तक ‘संगठन पर्व’ के रूप में वर्णित यह विशाल अभ्यास चलने वाला है और दो चरणों में यह आयोजित होने वाला है.
drivwe

संवाददाताओं से बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के नवीनीकरण के साथ की जायगी. उन्होंने इस बात के पीछे तर्क देते हुए यह कहा है कि हर 5 -6 साल के बाद पार्टी सदस्यता अभियान (BJP Membership Drive Starts) को चलाया जाता है और भारतीय जनता पार्टी के संविधान के मुताबिक अपनी सदस्यता का हर मौजूदा सदस्यों को भी नवीनीकरण कराना होता है. इसके अलावाबीजेपी ने जहां चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों को छोड़कर, 10 करोड़ सदस्य को बनाने का लक्ष्य रखा है.

2 चरणों में सदस्यता अभियान

bjp n

आपको बतादें कि 2 चरणों में सदस्यता अभियान (BJP Membership Drive Starts) चलाया जाने वाला है. विनोद तावड़े ने यह बताया है कि चरणबद्ध अभियान का 2 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2024 तक पहला चरण चलने वाला है. वहीं एक सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरा चरण शुरू होने वाला है जो की 15 अक्टूबर को खत्म हो जायगा. आगे उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कैसे 2014 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पछाड़कर भाजपा बन चुकी है और उन्होंने कोविड के समय की बाधाओं का उल्लेख किया, जो की 2019 में कथित तौर से अभियान को छोटा करने की वजह था.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights