Wednesday, January 22, 2025

loksabha election 2024: जम्मू-कश्मीर में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कुसुम ठाकुर

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव का शंख नाद हो चुका हैं, सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं, हर पार्टी पूरा दमखम लगा रही हैं, लोगो के बीच जाना अपना प्रचार करना अपनी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में कोई भी कमी नहीं रखना चाहती, इसके लिए हर पार्टी स्टार प्रचारको को मैदान में उतारती हैं.

पार्टी हमेशा चुनाव प्रचार के लिए ऐसे चेहरे को मैदान में उतरती हैं, जो आम जनता ने चर्चित होता हैं, जिनका व्यक्तित्व पार्टी स्टार प्रचारक किसे कहते हैं, चुनावों में सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कराने के लिए सभी प्रमुख नेता या उनसे जुड़े लोगों की पूरी फौज उतारते हैं। हालांकि, अगर प्रचारक किसी क्षेत्र में प्रचार का काम करता हैं तो फिर उसके रहने का खर्च उम्मीदवार के खाते से जोड़ा जाता है, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री घाटी में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ का नाम भी बीजेपी की लिस्ट में शामिल है।

लोक सभा चुनाव में जम्मू कश्मीर को एक संवेदन शील क्षेत्र के रूप में देखा जाता रहा हैं, दरअसल, अनंतनाग और राजौरी लोकसभा सीट पर बीजीपी की कड़ी नजर है। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर से इकाई के प्रमुख रविंदर रैना को अनंतनाग लोकसभा सीट से टिकट मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। भाजपा ने उधमपुर-डोडा और जम्मू-रियासी निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन अनंतनाग-पंच-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला सीटों के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देना बाकी है। भाजापा की जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख रविंदर रैना को अनंतनाग से सबसे आगे माना जा रहा है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights