न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
‘सक्रिय नेता तेजस्विनी गौड़ा का हम कर्नाटक की राजनीति और Congress में स्वागत करते हैं. तेजस्विनी जी आने वाले चुनाव में सक्रिय रहेंगी हमें इस बात पर पूरा विश्वास है’. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता तेजस्विनी गौड़ा कर्नाटक में विधान परिषद सदस्य (MLC) पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद शनिवार को नयी दिल्ली में Congress में शामिल हो गई हैं. वहीं अगर बात करें हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल की तो वो भी अब Congress में शामिल हो चुकी हैं. आपको बतादें की Congress मुख्यालय में पार्टी के प्रचार विभाग और मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा और पार्टी महासचिव जयराम रमेश की उपस्थिति में गौड़ा यहां नयी दिल्ली Congress पार्टी में शामिल हुईं.
2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भाजपा में शामिल होने के बाद 2018 में गौड़ा विधायक बन गईं थी. BJP की प्रवक्ता भी वो रह चुकी हैं. जून 2024 में उनका कार्यकाल (MLC) के रूप में समाप्त होना था.
कनकपुरा क्षेत्र से वे 14वीं लोकसभा (2004-2009) की सदस्य रह चुकी थीं. और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा जो Congress उम्मीदवार के रूप में जनता दल के प्रत्याशी थे उन्हें हराया था.
(GHMC) की मेयर विजयलक्ष्मी आर गडवाल Congress की तेलंगाना प्रभारी दीपादास मुंशी, ए रेवंत रेड्डी जो हैदराबाद में तेलंगाना के CM है उनकी और साथ ही दूसरे नेताओं की उपस्थिति में Congress में शामिल हुईं. Congress में विजयलक्ष्मी के शामिल होने से पार्टी को Lok Sabha Election में (GHMC) सीमा में बढ़त मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. अगर बात करें विधानसभा चुनावों की तो आने वाली 24 सीट में से (GHMC) की सीमा के अंतर्गत Congress एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, लेकिन पार्टी ने बहुमत हासिल किया था.
आपको बतादें की शुक्रवार को बीआरएस के राज्यसभा सदस्य और विजयलक्ष्मी के पिता केशव राव ने कहा था कि Congress में वो लौट आएंगे. इसके साथ ही शुक्रवार को केशव राव ने CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात भी की.