न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Bollywood Stars Wifes Business: फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स की पत्नियां भी अपने पति के तरह करोडों कमाती हैं. वो अपने पतियों से पीछे नहीं हैं. इन स्टार्स की पत्नियां आज एक वेल सैटल्ड एंटरप्रेन्योर बनी हुई हैं. जो आज कई सक्सेसफुल व्यापर चलाती हैं. किसी की वाइफ फेमस ब्रांड कंपनी चलाती है तो किसी की प्रोडक्शन हाउस चलाती है. आइए जानते हैं उन स्टार्स की पत्नियों के बारे में जो आज अपना एक सफल्तापूर्वक व्यापार (Bollywood Stars Wifes Business) चला रहीं हैं.
फिल्म जगत के कई जाने- माने स्टार्स ऐसे हैं जिनकी पत्नियां अपने पतियों पर निर्भर न रहे कर देश से लेकर विदेशों तक अपना खुद का व्यापार चला रहीं हैं, वो आज अपने सुपरस्टार पतियों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं, आज वो एक सक्सेसफुल वूमेन हैं. अगर बिजनेस की बात करें कि किसकी पत्नि क्या बिजनेस चला रहीं हैं तो किसी की पत्नि एक सक्सेस राइटर है तो किसी की वाइफ एक ब्रांड की मालकिन है और उसे खूब ही अच्छे से मैनेज (Bollywood Stars Wife Business) कर रही हैं. तो किसी की वाइफ प्रॉड्क्शन हाउस चलाती हैं. ऐसे ही और कई जाने-माने अभिनेताओं की वाइफें अपना बिजनेस कर करोडों की मालकिन बनी हुई हैं.
इनमें सबसे पहले नंबर पर आता हैं नाम फिल्मी जगत के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की पत्नि शोभा कपूर का

फिल्मी जगत के 70 और 80 के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की पत्नि शोभा कपूर आज एक फेमस बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड़ की मैनेजिंग डायरेक्टर बनी हुई हैं, जिसे देश के नंबर वन प्रोडक्शन हाउस में से एक माना जाता हैं. शोभा कपूर ने कई जानी-मानी फेमस फिल्मों को भी प्रोड्यूस (Bollywood Stars Wifes Business) किया हैं. इन फिल्मों के नाम हैं ड्रीम गर्ल, शूटआउट एट लोखंडवाला, एक विलेन, द डर्टी पिक्चर, ऐसी ही और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया.
दसरे नंबर पर आता हैं किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की पत्नि गौरी खान का


गौरी खान एक काफी सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं. ये एक अपनी खूद की इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म को चलाती हैं और उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, करण जौहर और आलिया भट्ट जैसे अन्य कई सेलेब्स के घरों को डिजाइन किया हैं. गौरी खान ने कई फिल्में भी प्रोड्युस (Bollywood Stars Wifes Business) की हैं जिनका नाम है चेन्नई एक्सप्रेस, रईस, मैं हूं ना, जवान जैसी कई और भी फिल्मों को ये प्रोड्युस कर चुकी हैं, जिन्हें क्रिटिक्स द्वारा भी सराहना मिली.2018 में आई एक फॉर्च्यून मैग्जीन में सबसे पॉवरफुल 50 वूमेनस की लिस्ट में इनका नाम शामिल किया गया था.
तीसरे नंबर पर आता है नाम एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नि ताहिरा कश्यप का


ताहिरा कश्यप ने अपना करियर एक रेडियो स्टेशन बीआईजी 92.7 एफएम से शूरू किया था. फिर इन्होंने अपना इंट्रस्ट राइटिंग की ओर मोड़ लिया जिसके बाद उन्होने कई किताबे भी लिखी हैं जिनका नाम आई प्रॉमिस, सोल्ड आउट, क्रैकिंग द कोड और द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमनहैं. जिसके बाद ये एक फेमस राइटरों के लिस्ट में आने लगी. उन्होंने ये काम करके (Bollywood Stars Wifes Business) साबित कर दिया है कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है. बता दें की उन्होंने 2017 में बनी फिल्म टॉफी जो कि एक शॉर्ट फिल्म थी जिसे इन्होंने डायरेक्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने कई अन्य शोज को भी डायरेक्ट किया था.
चौथे नंबर पर आता हैं एक्टर अक्षय कुमार की पत्नि ट्विंकल खन्ना का नाम


जैसा कि सब जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना 90 की दशक कि एक फेमस एक्टर रहे चुकी हैं, उन्होंने फिल्मों के बाद राइटिंग में अपना इंट्रस्ट बढ़ाया और वो एक राइटर बन गई. जिसके बाद उन्होंने कई फेमस हुई किताबें (Bollywood Stars Wifes Business) भी लिखी हैं जिनका नाम हैं मिसेज फनीबोन्स, द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी. अगर आज की बात करें तो आज ये एक फेमस राइटर और कॉलमनिस्ट बन गई हैं.
उन्होंने 2016 में अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉंच किया था जिसका नाम मिसेज फनीबोन्स मूवीज है. इस प्रोडक्शन हाउस में ही एक फेमस फिल्म का निर्माण किया गया था जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता का खिताब भी मिला था. जिसका नाम हैं पैडमैन. जिसमें उनके पति अक्षय कुमार और राधिका आप्टे मैन रोल करते हुए नजर आए थे.
पांचवे नंबर पर आता है नाम 90 के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की पत्नि माना शेट्टी का


माना शेट्टी एक काफी फेमस सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. ये कई मिलियन डॉलर का व्यापार चलाती हैं. ये फैशन और रियल एस्टेट फिल्ड में काम कर रहीं हैं. माना शेट्टी एक चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया जैसे चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन (Bollywood Stars Wifes Business) से भी जुड़ी हुई हैं और उसमें भी अपनी हिस्सेदारी देती हैं. वो एक डिजाइनर लेबल मन और ईशा की मालकिन हैं.
छटे नंबर पर आता हैं नाम एक्टर वरून धवन की पत्नि नताशा दलाल का


नताशा दलाल फेमस फिल्मी हस्ति वरून धवन की पत्नि हैं और ये एक कुशल और फेमस फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क के एक फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में की थी. जिसके बाद इन्होंने अपना एक खुद का नताशा दलाल लेबल लॉन्च कर दिया था. उनका ये लेबल लहंगा, गाउन और अट्रैक्टिव ब्राइड्स आउटफिट्स (Bollywood Stars Wifes Business) के लिए जाना जाता है और काफी फेमस भी है.
सातवे नंबर पर आता हैं नाम अभिनेता संजय दत्त की पत्नि मान्यता दत्त का


मान्यता दत्त एक पेमस एंटरप्रेन्योर और फॉर्मर एक्ट्रेस भी हैं. बता दें की मान्यता दत्त अपने पति संजय दत्त प्रोडक्शंस की सीईओ (Bollywood Stars Wifes Business) हैं.
आठवे नंबर पर आती हैं कपूर फैमिली की बहू महीप कपूर


महीप कपूर कपूर 90 के फेमस एक्टर संजय कपूर की पत्नि हैं. वो एक बार नेटफ्लिक्स पर आए एक रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में देखी गई थी. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई थी जिसके बाद इन्होंने बॉलीवुड छोड़कर अपना इंट्रास्ट ज्वैलरी डिजाइनिंग कि तरफ मोड़ दिया और आज ये सत्यानी फाइन ज्वेल्स के नाम से ज्वैलरी ब्रांड (Bollywood Stars Wifes Business) चला रहीं हैं.
नौवें नंबर पर आता हैं नाम तान्या देओल का


तान्या देओल मशहूर एक्टर बॉबी देओल की पत्नि हैं. बता दें की इन दोनों ने एक- दूसरे को काफी लंबे समय तक डैट करने के बाद साल 1996 में दोनों शादी के बंधन में बध गए थे. जहां बॉबी देओल ने फिल्म इंड्स्ट्री में अपना एक अलग ही नाम बनाया हैं उसी तरह इनकी पत्नि तान्या देओल ने भी व्यापार (Bollywood Stars Wifes Business) की दुनिया में अपना एक नाम बनाया हैं और वो आज अपने पति यानि बॉबी देओल से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं. आज ये अपना एक खूद का ज्वेल्स इन द फॉरेस्ट नाम का होम एक्सेसरिज और फर्निशिंग स्टोर चला रही हैं.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan health update: मुंबई में इलाज न होने पर अमेरिका रवाना होंगे शाहरुख खान, आखों में आई ये दिक्कत