न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Boult Stylish TWS Earbuds: Boult नाम की भारतीय कंपनी ने अब एक नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. बता दें कि इन ईयरबड्स के नाम K10 और W10 हैं. कंपनी का यह कहना है कि ये ईयरबड्स काफी अच्छे से कनेक्ट हो जाते हैं, इनकी खास बात यह है कि इनकी बैटरी बहुत लंबी चलती है, इनसे काफी अच्छा साउंड आता है और इनका दाम भी बहुत कम है.
Boult के K10 ईयरबड्सका दाम 1,099 रुपए है. नीला और काला रंग में ये ईयरबड्स आपको मिलेंगे. W10 का दाम 799 रुपए है. बता दें कि सफेद और काला रंग में ये ईयरबड्स (Boult Stylish TWS Earbuds) आपको मिलेंगे. इन दोनों ईयरबड्स को आप लोग बाउल्ट और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Boult TWS earbuds की स्पेसिफिकेशन्स
Boult W10 ईयरबड्स में आपको काफी सारे अच्छे फीचर्स मिलेंगे, खासकर जो लोग अच्छा साउंड चाहते हैं. ब्लूटूथ 5.4 के साथ, यूजर्स को कॉल, गेमिंग और म्यूज़िक के लिए बहुत अच्छा व स्थिर कनेक्शन इसमें मिलेगा. आपको बता दें कि इन ईयरबड्स (Boult Stylish TWS Earbuds) में एक स्पेशियल ऑडियो भी मौजूद है जिससे आपको गेम, मूवी और काफी अच्छे साउंड ट्रैक सुनने में और ज्यादा मजा आएगा.
एक साथ दो डिवाइस से यह W10 ईयरबड्स कनेक्ट हो सकते हैं. आप अपने लैपटॉप, टैबलेट और फोन से इनको आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि इन ईयरबड्स की बैटरी काफी ज्यादा लंबी चलती है, एक बार चार्ज करने पर ये 55 घंटे तक आराम से चल सकते हैं.
दरअसल फास्ट चार्जिंग का भी इनमें फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर आप 150 मिनट तक इनसे आराम सुन सकते हैं. इसके अलावा शोर कम करने वाला फीचर भी W10 में दिया गया है, जिससे शोर वाले जगह में भी आपको साफ सुनाई देगा. इन ईयरबड्स (Boult Stylish TWS Earbuds) में बूमएक्स टेक्नोलॉजी और 13mm ड्राइवर्स भी है, जिसकी मदद से बहुत अच्छा व गहरा साउंड आएगा.
यह भी पढ़ें: Instagram Service Down: ठप हो गयी इंस्टाग्राम की सर्विस, कई यूजर्स को हुई परेशानी