Petrol-Diesel Price 11th July: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 51वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे तेल में तेजी के बावजूद सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है।
Petrol-Diesel Price 11th July: पेट्रोलियम कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं और पिछले कई सोमवार की तरह यह सोमवार भी राहतभरा है।पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 51वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
आने वाले दिनों में सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल
रुपया मजबूत होगा तो कच्चे तेल का आयात सस्ता होगा। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का मौका मिलेगा। बता दें डॉलर एक रुपया महंगा होने से तेल कंपनियों पर 8 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है।कच्चा तेल आज सुबह 106.78 डॉलर प्रति बैरल पर था । सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक मांग घटने और आपूर्ति बढ़ने से कच्चा तेल इस साल दिसंबर तक 65 डॉलर प्रति बैरल और अगले साल घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर होगा।