7 रुपये से 700 के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बन गए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा

0
242

केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 7 रुपये से बढ़कर 700 के पार पहुंच गए हैं। आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 10000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1168.40 रुपये है। वहीं, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 669 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा 
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 20 फरवरी 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2022 को बीएसई में 790.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 10000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.1 करोड़ रुपये होता। 

10 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 44 लाख रुपये से ज्यादा 
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 17.84 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2022 को बीएसई में 790.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 44.47 लाख रुपये होता। 

शुरुआत से लेकर अब तक 30000% से अधिक रिटर्न
आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 30,731 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 14 जुलाई 1995 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई में 2.56 रुपये पर थे, जो कि अब बढ़कर 790.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 260 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here