Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, ₹2072 टूटी चांदी, ₹723 सस्ता हुआ गोल्ड

0
110

Gold Price Today 6th July 2022: सोना 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 2072 रुपये प्रति किलो टूटी है।  अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4673 रुपये सस्ता है।

Gold Price Today 6th July 2022: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 2072 रुपये प्रति किलो टूटी है।  अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4673 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19927 रुपये सस्ती है

आज इतना पैसा लेकर जाएं बाजार

आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड के लिए आपको करीब 59000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, अगर 23 कैरेट के सोने से बने जेवर खरीदने जा रहे हैं तो 10 ग्राम के लिए आपको 59200 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 53531, जबकि 18 कैरेट के लिए 43831 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कैसे?  

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 723 रुपये सस्ता होकर 51581 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 2072 रुपये टूटकर 56081 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53128 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 58441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57763 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65539 रुपये में देगा।

34188 रुपये में 10 ग्राम सोना

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38686 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39846 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43831 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31080 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34188 रुपये का पड़ेगा। 

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51374 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58206 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48665 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53531 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here