इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721 अंकों की छलांग के साथ 53513 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने भी बड़ी बढ़त हासिल
Share Market Live Update: शेयर बाजार गुरुवार की भारी गिरावट को भूलते हुए आज बंपर उछाल के साथ खुला। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721 अंकों की छलांग के साथ 53513 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ 16,043.80 के स्तर से की। बता दें गुरुवार को सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर बंद हुआ था।
9:25 बजे: सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स 1008.52 अंक या 1.91% की ऊंची छलांग के साथ अब 53,800.75 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 310 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 16120 के स्तर पर पहुंच गया है। आज मेटल, ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइट बैंक, फार्मा समेत सभी इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। निफ्टी मेटल 3.25 फीसद तो ऑटो में 2.39 फीसद की तेजी दिख रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 815 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 53608 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 271 अंक चढ़ कर 16080 पर था। निफ्टी और सेंसेक्स पर कोई स्टॉक लाल निशान पर नहीं है। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्डाल्को और अडानी पोर्ट छाए हुए हैं।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 815 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 53608 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 271 अंक चढ़ कर 16080 पर था। निफ्टी और सेंसेक्स पर कोई स्टॉक लाल निशान पर नहीं है। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्डाल्को और अडानी पोर्ट छाए हुए हैं।
गुरुवार की गिरावट में निवेशकों के 6.71 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट के बीच निवेशकों के 6.71 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली का असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा। शेयर बाजारों में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,71,051.73 करोड़ रुपये घटकर 2,49,06,394.08 करोड़ रुपये पर आ गया।