सेंसेक्स में अब बढ़त 1108 अंकों की हो गई है। सेंसेक्स 61722 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 301 अंकों की छलांग के साथ 18330 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक 6 फीसद से ऊपर है।
Share Market 12:26 बजे: सेंसेक्स में अब बढ़त 1108 अंकों की हो गई है। सेंसेक्स 61722 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 301 अंकों की छलांग के साथ 18330 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक 6 फीसद से ऊपर है। एचडीएफसी में 5.62 फीसद की बढ़त है। एचडीएफसी लाइफ ने 4.11 फीसद की बढ़त बनाई है। वहीं, इन्फोसिस और एचसीएल टेक में भी 3 फीसद से ऊपर बढ़त है।
9:36 बजे: सेंसेक्स में अब बढ़त 1025 अंकों की हो गई है। महिंद्रा एंड महिंद्र को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स 61639 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 290 अंकों की छलांग के साथ 18318 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तगड़ी उछाल है। इसके अलावा निफ्टी हेल्थ केयर, रियल्टी, निफ्टी बैंक, निफ्टी पीएसयू, मेटल समेत सभी स्टॉक बढ़त पर हैं।
9:15 बजे : अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को आए बंपर उछाल का असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक आज यानी शुक्रवार को 697 अंकों की छलांग के साथ 61311 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18272 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 838 अंकों की जबर्दस्त उछाल के साथ 61452 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 233 अंकों की उड़ान के साथ 18262 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फिनसर्व और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक्स थे।
गुरुवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों आई नरमी से डाऊ जोन्स, नैस्डैक समेत लगभग सभी सूचकांकों में तगड़ा उछाल आया। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1201 अंक या 3.70 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 में 5.54% का उछाल आया और यह 207 अंकों की छलांग लगाकर 3956 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 7.35% की उड़ान भरकर 11114 के स्तर पर बंद हुआ।