DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयो-एनर्जी रिसर्च (DIBER), हल्द्वानी और डीआईबीईआर पिथौरागढ़ में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञान की तिथि से 15 दिन तक है।
डीआरडीओ की इस भर्ती के तहत योग्य अभ्यर्थियों का चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 10वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को 6000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
रिक्तियों का ब्योरा : डीआरडीओ की इस भर्ती के तहत कुल 22 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए यहां पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
DRDO Apprentice Recruitment 2022 Notification