आईटीबीपी की हेड कांस्टेबल व एएसआई स्टेनाग्राफर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अब 14 जुलाई 2022 तक आवेदन करने का मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन क
ITBP Recruitment 2022: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनाग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब 14 जुलाई 2022 तक आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीबी हेड कांस्टेबल, एएसआई स्टेनोग्राफर (DE/LDCE) के पदों पर भर्ती के लिए 8 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था। आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए 8 जून से 7 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आईटीबीपी ने अब आवेदन तिथि 14 जुलाई 2022 के लिए बढ़ा दी है। आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान में कुल 286 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
आयु सीमा – 18 -25 वर्ष। एलडीसीआई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
शैक्षिक योग्यता – 10+2 पास ।
वेतनमान –
हेड कांस्टेबल – 25500 – 81100 रुपए तक।
एएसआई -29200 – 93200 रुपए तक।
आइटीबीपी की इस भर्ती के जरिए हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 286 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आईटीबीपी भर्ती में ऐसे करें आवेदन:
आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी कर लें।