RRB Group D CBT , NTPC : सोशल मीडिया पर फिर फूटा रेलवे भर्ती अभ्यर्थियों का गुस्सा, बोले- फैसला ही नहीं एग्जाम डेट भी दो

0
225

RRB Group D , NTPC : 4 मार्च आते ही रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती के अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि 4 मार्च आ गया है और अभी तक सरकार ने ग्रुप डी भर्ती और एनटीपीसी रिजल्ट पर अपने फैसले का ऐलान नहीं किया है। गुस्साए उम्मीदवार हैश टैग  #RRB_exam_date_do #RRBGroupD #RRBNTPC_1student_1result के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए मांग कर रहे हैं कि रेल मंत्रालय कमिटी की रिपोर्ट पर आज अपना निर्णय बताए। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ग्रुप डी सीबीटी व एनटीपीसी रिजल्ट पर न सिर्फ अपना फैसला बताए बल्कि दोनों परीक्षाओं की तिथियों का भी ऐलान करे। आपको बता दें कि एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने के बाद आरआरबी ने आक्रोशित अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यीय उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया था। इस समिति को 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। इस समिति की सिफारिश के आधार रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी में दो चरणों व एनटीपीसी रिजल्ट पैटर्न पर फैसला लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here