BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने आईटीआई पास उम्मीदवारों से वेल्डर के 75 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जान लें।
आवेदन करने की तारीख- 1 फरवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख- 17 फरवरी 2022
योग्यत
उम्मीदवार ने नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI) किया हो, इसी के साथ दो साल का अनुभव भी हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की 01.02.2022 के अनुसार अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे। वहीं SC/ST/PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
कैसे करना है आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhelpswr.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ उम्मीदवार सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर) भेल, पावर सेक्टर वेस्टर्न रीजन, श्री मोहिनी कॉम्प्लेक्स, 345 किंग्सवे, नागपुर – 440001 को 17.02.2022 को या उससे पहले भेज सकते हैं।
कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों को सिलेक्शन शैक्षिक योग्यता और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा।
सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 37,500 रुपये सैलरी दी जाएगी।