कोरोना महामारी से प्रभावित छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अतिरिक्त मौका दिए जाने की मांग को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। उम्र में दो वर्ष की छूट और दो अतिरिक्त मौके देने की मांग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र पहुंचे थे। इन छात्रों में यूपीएससी, एसएससी, आईबीपीएस, एसबीआई, आरबीआई, आरआरबी सहित दूसरी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र शामिल थे। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि काफी समय से परीक्षा के लिए अतिरिक्त मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह हजारों छात्रों के भविष्य का मामला है।
कोरोना के चलते काफी छात्र वर्ष 2020 और 2021 में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं दे सके थे। इस दौरान कोई छात्र खुद कोरोना संक्रमित हो गया था तो किसी के परिवार का सदस्य कोरोना से प्रभावित था। इस कारण छात्र परीक्षा देने नहीं जा सके। अब सरकार से मांग है कि ऐसे छात्रों को परीक्षाओं में दो अतिरिक्त मौके और उम्र में दो साल की छूट दी जाए। यह छात्रों के भविष्य का मामला है। प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता अलका लांबा भी पहुंची थी।