UP BEd Result Updates: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट upbed2022.in व www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है। प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया है। यूनिवर्सिटी ने छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीएड इंट्रेंस का आयोजन किया था। इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था। प्रथम प्रश्न पत्र में 615602 और दूसरे में 615778 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए। कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। इंट्रेंस के राज्य समन्वयक प्रो पीबी सिंह, डॉ अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
UP BEd Topper List 2022 : यहां देखें बीएड टॉपरों की लिस्ट
रैंक-1 – रागिनी यादव – प्रयागराज, 359.666 मार्क्स
रैंक-2 – राम बालक सिंह, प्रयागराज, 358 मार्क्स
रैंक-3 – अलगू प्रसाद, प्रयागराज, 349.333
रैंक-4 – सतीश पाल सिंह, आगरा, 348
रैंक-5 – कमलेश पटेल, वाराणासी, 346.667
रैंक-6 – निरंजन सिंह, अलीगढ़, 346.334
रैंक-7 – चंद्रशेखर पटेल , वाराणसी, 344
रैंक-8 – सलीम खान, आगरा, 342
रैंक-9 – दिनेश चंद नागर, 341.334
रैंक-10 – पूरन सिंह , अलीगढ़, 341.333
टॉप 10 में छह लड़कियां और चार लड़के हैं। पिछले साल शीर्ष 10 स्थानों में एक भी महिला अभ्यर्थी जगह नहीं बना पाई थी।
रिजल्ट के आधार पर राज्य के 19 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अभ्यार्थियों को बीएड कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग के लिए उ्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी किया गया है। प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।
UP BEd JEE Result 2022: सभी परीक्षार्थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक स्टेट रैंक कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले वर्ष टॉप 10 में एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं थी। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा ने टॉप किया जिनकी ओवरऑल रैंक 17 रही थी।
पिछले साल बीएड प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया था। दूसरे स्थान पर कुशीनगर के अजाज अहमद और तीसरे नम्बर पर गोरखपुर के अजय गौर रहे थे।
– बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम पांच अगस्त को घोषित करेगा। परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी किया जाएगा। गुरुवार को विश्वविद्यालय में दिन भर परिणाम को लेकर तैयारी चलती रहीं। इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था। इनमें से 615787 ने परीक्षा दी थी।