Monday, March 27, 2023
spot_imgspot_img
HomeFilmiफिर इकट्ठा हुईं शाहरुख की चक दे इंडिया गर्ल्स

फिर इकट्ठा हुईं शाहरुख की चक दे इंडिया गर्ल्स

spot_imgspot_img

कोमल चौटाला यानी चित्राशी रावत की शादी के बाद चक दे इंडिया गर्ल्स एक बार फिर रीयूनाइट हुईं। दरअसल,फिल्म की एक और को-स्टार बलबीर कौर यानी तान्या अब्रोल 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गईं। 37 साल की उम्र में तान्या ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष वर्मा के साथ सात फेरे लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी कसौली में हुई थी, जहां सभी को-स्टार्स इकट्ठा हुए।

खास बात ये है कि इससे पहले 04 फरवरी को ही फिल्म में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वाली चित्राशी रावत भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धुर्वादित्या के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। इस मौके पर करीब 12 साल बाद फिल्म की स्टार कास्ट रीयूनाइट हुईं थी।

तान्या अब्रोल ने शेयर शादी के बाद शेयर की पहली फोटोज
10 जनवरी को तान्या ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘पेश हैं मिस्टर और मिसेस।’ कपल की इस फोटो पर सेलेब्स और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘हमारी परमिंदर की शादी हो गई दोस्तों, सब इतनी जल्दी-जल्दी बड़े हो रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप लोगों की मैरिज लाइफ बेहद खूबसूरत हो।’

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने ब्राइड के साथ शेयर की फोटो
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला भी तान्या की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान अभिनव ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। तान्या ने शादी के मौके डार्क पिंक और ग्रीन कलर का ब्राइडल लंहगा कैरी किया, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी स्टाइल की। वहीं रुबीना ब्लैक और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

को-स्टार विद्या ने शेयर किया भावुक पोस्ट
चक दे इंडिया की को-स्टार विद्या मालवडे ने इंस्टाग्राम पर शादी की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बलबीर कौर बनीं तान्या आशीष वर्मा।’ हमारी तानी पाजी की शादी हो गई। एक हफ्ते की अंदर ही हमारी टीम के दो सबसे छोटे मेंबर्स शादी के बंधन में बंध गए। हम उनके लिए जीवन भर की खुशी, प्यार और हंसी की दुआ करते हैं। जैसे कि आप पिछले कुछ पोस्ट देख रहे हैं। इतने सारा अनमोल वक्त जो हमने एक साथ बिताया। ये हफ्ता सभी के साथ, प्यार, आशीर्वाद के सागर जैसा था, जो सप्ताह भर हमारे साथ रहा।’

तान्या अब्रोल का फिल्मी करियर
तान्या ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया से की थी। फिल्म में उन्होंने पंजाबी किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी पालमपुर एक्सप्रेस, कुछ तो लोग कहेंगे, CID और पंजाबी फिल्म मिले ना मिले हम में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत 4 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। 11 साल तक डेट करने के बाद कपल ने बिलासपुर में अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए। इस मौके पर सालों बाद एक बार फिर फिल्म चक दे इंडिया के सभी को-स्टार्स इक्ट्ठा हुए। जिसमें विद्या मालवडे, शुभी मेहता, सीमा आजमी और शिल्पा शुक्ला समेत कई एक्ट्रेसेस शामिल हुईं।

spot_imgspot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments