Monday, September 9, 2024

Champai Soren join BJP: झारखण्ड के पूर्व सीएम इस दिन BJP में होंगे शामिल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Champai Soren join BJP: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन(Champai Soren) अपनी राजनीतिक सफर को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बीते कई दिनों से चंपई सोरेन खुलकर सभी के सामने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच चंपई सोरेन ने अपने राजनीतिक भविष्य का खुलासा कर दिया है. कुछ ही दिनों में चंपई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल (Champai Soren join BJP) होने वाले हैं.

दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलने बीते दिन सोमवार को खुद गृह मंत्री अमित शाह गए हुए थे. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा(Himanta Vishwa Sharma) भी मौजूद थे. बैठक के बाद सीएम हिमंता विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है कि इस दिन चंपई सोरेन BJP ज्वाइन कर लेंगे.

Former Chief Minister of Jharkhand and a distinguished Adivasi leader of our country, @ChampaiSoren Ji met Hon’ble Union Home Minister @AmitShah Ji a short while ago. He will officially join the @BJP4India on 30th August in Ranchi. pic.twitter.com/OOAhpgrvmu— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 26, 2024

उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. चंपई 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे.

आपको बता दें, हाल ही में चंपई सोरेन ने खुलासा किया था कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. उन्हें कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए राजनीति में बने रहना जरूरी है. इस दौरान चंपई सोरेन ने एक हफ्ते के भीतर राजनीतिक भविष्य पर फैसला लेने की बात कही थी. जो कि अब पूरा हो गया है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights