Sunday, December 22, 2024

Chandrababu Naidu on Population: 2 से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव, सरकार लाने जा रही नया कानून

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Chandrababu Naidu on Population: राजनीतिक गलियारों में एक बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है. आंध्र प्रदेश में घटती आबादी को देखते हुए, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू(N. Chandrababu Naidu) ने लोगो के सामने इसका चिंता जाहिर की है. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ”हम दो हमारे दो” योजना को लेकर सबको समझा रहें है. वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण भारतीय राज्यों के लोगो से आग्रह किया है कि कृपया अधिक बच्चे पैदा करे.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 3 1

दरअसल सीएम चंद्रबाबू नायडू युवा आबादी और जनसंख्या दर को बढ़ाने के लिए एक नया कानून लाने के बारे में सोच रही है. इस योजना के तहत दो या दो अधिक बच्चे वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे. जी हां ऐसा पहली बार होगा कि अगर एक लौता वारिश होगा तो वह चुनाव कभी नहीं लड़ पाएगा. हालांकि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है. इसको लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू बात कर रहें है. लेकिन जल्द ही यह योजना लागू हो सकती है.

मीडिया एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि, “परिवारों को कम से कम दो या उससे अधिक बच्चे पैदा करने का लक्ष्य रखना चाहिए. अतीत में, मैंने जनसंख्या नियंत्रण की वकालत की लेकिन अब हमें भविष्य के लिए जन्म दर बढ़ाने की जरूरत है. राज्य सरकार एक कानून लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत केवल दो या उससे अधिक बच्चों वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे.”

Amaravati: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu said, “The growth rate in the state should increase. Everyone should think about this, and families should aim to have at least two or more children. In the past, I advocated for population control, but now we need to increase the… pic.twitter.com/QpbizqMlrE— ANI (@ANI) October 21, 2024

आकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कुछ गावं ऐसे है जहां सिर्फ बुजुर्ग लोग ही बचे है. क्योंकि युवा आबादी शहरों में चली गयी है. सीएम नायडू के मुताबिक, दक्षिणी राज्यों में प्रजनन दर पहले ही 1.6 तक गिर गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से काफी कम है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights