Wednesday, January 22, 2025

Chhattisgarh Multifaceted Development: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का हो रहा है विकास- उप मुख्यमंत्री अरुण साव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Chhattisgarh Multifaceted Development: भारत सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने 8 सड़क खंडों के लिए करीब 892 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही साव ने कहा यह कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का अच्छा विकास हो रहा है.
image 69

केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में सड़कों के निर्माण पर लगातार सहयोग मिल रहा है. नई दिल्ली में हुई बैठक में नितिन गडकरी ने 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री साय व उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Chhattisgarh Multifaceted Development) के साथ इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी थी. इस वर्ष 9 सितंबर को प्रदेश के 6 जिलों में राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग के द्वारा कुल 323.9 किलोमीटर सड़क खंडों के विकास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था.

image 70

सोमवार को अपने ‘X’ हैंडल पर नितिन गडकरी ने भारत सरकार के द्वारा इन सभी प्रस्तावों को मंजूर किए जाने की सूचना दी है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Multifaceted Development) के मुंगेली, बेमेतरा, जशपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ और बिलासपुर जिलों में 8 राज्य सड़क खंडों के विकास के लिए सीआरआईएफ (Central Road Infrastructure Fund) से 892 करोड़ 36 लाख रुपए की स्वीकृति वित्तीय साल 2024-25 में दी गई है.

📢 छत्तीसगढ़ 🛣️

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti@PMOIndia…— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 7, 2024

अरुण साव ने बताया कि सीआरआईएफ से भारत सरकार के द्वारा मंजूर की गई इस राशि से मुंगेली और बेमेतरा जिले में नांदघाट-मुंगेली सड़क खंड व नवागढ़-बेमेतरा-मुंगेली सड़क खंड का चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण (Chhattisgarh Multifaceted Development) किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि इस राशि से बिलासपुर जिले के सरवानी-सिरगिट्टी-पसीद-बरतोरी-अमलडिहा-दगोरी सड़क खंड और राजनांदगांव व खैरागढ़ जिले के राजनांदगांव-कवर्धा-पोंडी सड़क खंड के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम भी किया जाएगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights