न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Chhattisgarh Rain: राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार, राज्य में 1 जून 2024 से अब तक 634.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में 01 जून 2024 से लेकर आज यानि 03 अगस्त की सुबह तक रिकार्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1482.6 मिमी और सबसे कम 288.5 मिमी औसत वर्षा सरगुजा जिले में दर्ज की गयी है.
आपको बतादें कि राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, 01 जून से लेकर अब तक बलरामपुर में 745.7 मिमी, सूरजपुर जिले में 470.8 मिमी, कोरिया में 498.9 मिमी, जशपुर में 474.5 मिमी, चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर में 477.5 मिमी औसत वर्षा (Chhattisgarh Rain) दर्ज हई है.
इसी तरह, बलौदाबाजार में 695.5 मिमी, रायपुर जिले में 552.4 मिमी, महासमुंद में 477.9 मिमी, गरियाबंद में 633.3 मिमी, बिलासपुर में 574.4 मिमी, धमतरी में 654.3 मिमी, रायगढ़ में 510.4 मिमी, मुंगेली में 631.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 555.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 292.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 549.4 मिमी, सक्ती 466.0 कोरबा में 745.0 मिमी, दुर्ग में 410.2 मिमी औसत वर्षा (Chhattisgarh Rain) दर्ज हुई है.
इसी तरह कबीरधाम जिले में 500.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 831.4 मिमी, राजनांदगांव में 706.6 मिमी, बालोद में 774.5 मिमी, बेमेतरा में 389.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 487.4 मिमी, कोण्डागांव में 724.0 मिमी, बस्तर में 730.3 मिमी, नारायणपुर में 819.7 मिमी, कांकेर में 938.0 मिमी, सुकमा जिले में 991.1 मिमी और दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी औसत वर्षा (Chhattisgarh Rain) 01 जून 2024 से लेकर 03 अगस्त रिकार्ड की गई है.