Thursday, December 26, 2024

Chhattisgarh Traffic: व्यापारियों और उनके कर्मचारियों से दुकान के सामने गाड़ी पार्क करने पर लगी पाबंदी, अधिकारी ने दिया खास निर्देश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Chhattisgarh Traffic: त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है. चारों तरफ मार्केट क्षेत्र में खरीदारी करने के लिए ग्राहक मार्केट में जा रहे हैं. नगर निगम भिलाई द्वारा सभी प्रमुख मार्केट में मार्किंग करवाई जा रही है. एक सर्वे के दौरान यह आया है कि बहुत से दुकानदार अपनी गाड़ी, मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी साइकिल को अपने दुकानों के सामने किनारे में लगा देते हैं. जिसके कारण आवागमन प्रभावित होता है. उसी के सामने यदि कोई ग्राहक बेतरतीब गाड़ी लगा देता है, जिससे पूरा रास्ता जाम हो जाता है.

789ed64e 1bca 4e91 971d bf30abd0521b

कुछ व्यापारियों द्वारा सामान की ढुलाई भी दिनों में करवाई जाती है. जिसके कारण ऑटो रिक्शा या ठेला रिक्शा मार्केट में चलते हैं. इससे भी रास्ता जाम हो जाता है.आयुक्त बजरंग दुबे(Bajrang Dubey) ने सभी अधिकारियो के आदेश डयूटी जारी किये है. जो जोन क्रमांक 01 क्षेत्र में प्र.सहायक राजस्व अधिकारी पी.के.तिवारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, राजस्व अधिकारी शशांक शेखर सिंह.

जोन क्रं. 02 क्षेत्र में सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी(J.P.Tiwari), जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा। जोन क्रं. 03 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र बंजारे, वार्ड प्रभारी दुर्गा माघव पाढ़ी, वार्ड प्रभारी राहुल राजपूत। जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी.

2dc5e88a c5ad 461d bae9 b25fafc66dbc

इसी प्रकार जोन क्रं. 05 क्षेत्र में बेदखली दल प्रभारी हरिओम गुप्ता, सहायक दल प्रभारी अंजनी सिंह आकाश गंगा, दक्षिण गंगोत्री, सुपेला कोहका रोड, लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, नंदिनी रोड़, जवाहर मार्केट, पावर हाउस, जलेबी चैंक एरिया एरिया में आवागमन को पार्किंग एरिया को व्यवस्थित करवाए.

सभी लोग गाड़ियां वहीं पर खड़ा करें, जहां पार्किंग स्थल है. साथ में माल की ढुलाई दुकान बंद होने के बाद करें. दिन में माल की ढुलाई करने से रास्ता बाधित होता है. कभी-कभी गाड़ियां बेतरतीब पार्किंग होने से लोगों को चोट भी लग जाती है. हमको इसका भी ध्यान देना है.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 4 5

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (rikesh sen) एवं महापौर नीरज पाल ने सभी व्यापारियों से एवं ग्राहकों से अनुरोध किया है कि गाड़ियों का पार्किंग बनाये गये पार्किंग स्थल पर ही करें, आवागमन को बाधित न करे. त्यौहार का सीजन है लोग घरों से निकलकर सामान खरीदने के लिए आते हैं. पार्किंग में बेतरतीब गाड़ियां खड़ा कर देने से पार्किंग बाधित होता है सहयोग करें.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights