Saturday, December 14, 2024

Chief Minister Vishnu Dev Sai के निर्देश पर हुआ नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Chief Minister Vishnu Dev Sai के निर्देश पर, 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण का आयोजन किया जाएगा. इस बीच नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में वार्डवार शिविरों का आयोजन होगा, जहां समस्याओं का त्वरित समाधान होगा.
cm vishnu

आपको बतादें कि जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नगरीय प्रशासन, उप मुख्यमंत्री और विकास मंत्री श्री अरुण साव ने नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नगर निगमों के आयुक्तों, विभागीय अधिकारियों, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नगर पालिकाओं को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने (Chief Minister Vishnu Dev Sai) वार्डों में आयोजित शिविरों में अध्यक्षों, महापौरों, पार्षदों एवं बाकि जन प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है, जिससे इसमें अधिक से अधिक नागरिक भाग ले सकें.

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के लिए (Chief Minister Vishnu Dev Sai) राज्य शासन ने नगरीय निकायों को परिपत्र जारी किया है. जानकारी के मुताबिक नागरिक सुविधाएं स्थानीय निवासियों को उपलब्ध कराना निकाय का महत्वपूर्ण दायित्व है. राशन कार्ड, नल कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमति, स्वरोजगार के प्रकरण, नामांतरण और बाकि छोटे-छोटे कामों का शीघ्र निराकरण अपेक्षित है.

saiv 1

इसके अलावा नलों में पानी न आना, जलापूर्ति में लीकेज, सार्वजनिक नलों से पानी बहना, नालियों और गलियों की सफाई, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, कचरे की सफाई और परिवहन, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना, सड़कों के गड्ढे भरना जैसी समस्याएं भी हैं. वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का जो उद्देश्य है इन समस्याओं का हल निकलना और नागरिकों को खास जनसुविधाएं उपलब्ध कराना है.

नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को नगरीय प्रशासन विभाग ने शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दे दिए हैं. करदाताओं को शिविरों में करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बतादें कि वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में विभाग ने वार्ड और नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश भी दिए हैं, जिससे आम नागरिक शिविर का पूरा फायदा उठा पाएं.

राज्य की सारे 184 नगरीय निकायों में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण करने के भी निर्देश दिए हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन में वार्डवार शिविरों के आयोजन से लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा वहीं नागरिकों को आव्यशक सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. मौके पर ही लोगों में समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति सद्भाव भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: Chief Minister Vishnudev Sai नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights