Sunday, October 6, 2024

Child sacrifice in Hathras: अंधविश्वास में डूबे प्रिंसिपल ने 11 साल के बच्चे की चढ़ा दी बलि

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Child sacrifice in Hathras: अंधविश्वास(Superstition) यह एक ऐसा शब्द है जो आप हर दिन सामान्य जीवन में सुनते होंगे. उत्तर प्रदेश के हाथरस(Hathras) से अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. हाथरस के एक स्कूल में एक मासूम को केवल इसलिए मार दिया गया क्योंकि स्कूल के प्रिंसिपल का ये मानना था कि बच्चे की बलि देने से उसका स्कूल और अच्छे से चलने लगेगा.

यह बात सोच कर ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है कि जिस स्कूल में लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं अच्छा इंसान बनने के भेजते हैं उसी विद्यालय में इस तरह के दरिंदे रहते हैं जो बच्चों के साथ किसी भी समय इस तरह के घटना को अंजाम दे सकते हैं.

उत्तर प्रदेश का हाथरस अपनी कई विशेषताओं के लिए दुनिया में जाना जाता है. हाथरास को हींग का भी शहर कहते हैं. लेकिन आजकल ये शहर जिन ख़बरों को लेकर चर्चा में है वो कोई अच्छी बात नहीं है.शहर के एक स्कूल में एक मासूम बच्चे को केवल इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि स्कूल के प्रिंसिपल का ये विश्वास था कि ऐसा करने से उसका स्कूल और अच्छे से विकास करेगा. कोई सोच भी कैसे सकता है कि कैसे एक स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल के मासूम बच्चे को इस लिए मार डाला ताकी वो स्कूल तरक्की कर सके.

WhatsApp Image 2024 09 28 at 1.19.24 PM
Child sacrifice in Hathras: अंधविश्वास में डूबे प्रिंसिपल ने 11 साल के बच्चे की चढ़ा दी बलि 3

एक और बच्चे की रहस्यमय तरीके से हुयी थी मौत

बीते दिनों उत्तर प्रदेश से एक खबर आई थी कि एक ग्यारह साल के मासूम बच्चे कृतार्थ की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके पास एक फोन आया था कि उनके बच्चे को तेज बुखार है और उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है.जब परिवार वाले बच्चे के स्कूल के हॉस्टल गए तो स्कूल और हॉस्टल का संचालक वहां से गायब मिला था. वहां उनका बच्चा भी नहीं था.आरोपी संचालक बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया था.

मामला सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के रासगवां गांव का है.यहां एक डीएल पब्लिक स्कूल(DL Public School) है.स्कूल में 11 साल का छात्र कृतार्थ कुशवाहा क्लास 2 में पढ़ता था जो कि तुरसेन का रहने वाला था.घटना के जांच में ये बात सामने आई थी कि कृतार्थ की हत्या कर दी गई है. बच्चे का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद हुआ था

पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया था कि उसने बच्चे की हत्या करने के बाद शरीर को टहलता रहा. आरोपी ने पुलिस को भी चकमा देने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखिरकार वो पकड़ा गया और उसकी गाड़ी से बच्चे का शव भी बरामद हुआ जिसके बाद मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया. इस हत्याकांड वाले घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई थी. पुलिस को अब इस केस में बड़ी कामयाबी मिली है.

hathras

हत्याकांड में शामिल स्कूल प्रबंधक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आलावा मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए, जिससे पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए. जांच में सामने आया कि स्कूल प्रबंधक के पिता ने ही यह सब करवाया था, वो भी सिर्फ इसलिए ताकि उनका स्कूल और विकास कर सके.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights