न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Chirag Paswan on Caste Census: मोदी (भाजपा) सरकार में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश भर में जाति आधारित जनगणना की मांग एक बार फिर से उठा दी है. जातिगत जनगणना की चिराग पासवान ने काफी जोरदार वकालत की है और यह कहा है कि समाज के उन वर्गों की वास्तविक आबादी को इस प्रक्रिया से मिले आंकड़ों से जानने में काफी मदद मिलेगी, जिनको ज्यादा उत्थान की जरुरत है.
हमारी पार्टी की आव्यशकता- चिराग
आपको बता दें कि चिराग पासवान ने एक कार्यक्रम में यह कहा है कि समाज के एक मुख्य वर्ग के प्रति उनकी पार्टी प्रतिबद्ध है, जिसका प्रतिनिधित्व वह करते हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan on Caste Census) ने यह भी कहा कि समाज के उस वर्ग के लिए हमारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्राथमिकताएं हमारी चिंताएं हैं जिसका प्रतिनिधित्व हम करते हैं. यदि उस वर्ग के साथ कुछ भी अन्याय होता है तो यह हमारी पार्टी की एक जिम्मेदारी है कि उस वर्ग की हम आवाज बनें.
जनगणना जाति आधारित होनी चाहिए- चिराग पासवान
रिपोर्ट्स के अनुसार चिराग पासवान का यह कहना है कि हमारा रुख एकदम स्पष्ट है कि जनगणना जाति आधारित होनी चाहिए, ऐसा इसलिए है क्यूंकि बहुत-सी नीतियां उस समुदाय के लोगों को एक मुख्यधारा में लाने के लिए जाति के आधार पर ही बनाई जाती हैं तो ऐसे में कम से कम सरकार के पास उस समुदाय की जनसंख्या का आंकड़ा (Chirag Paswan on Caste Census) तो होना आवयशक है, जिससे उसके मुताबिक धन आवंटित किया जा सके.
बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार- चिराग पासवान
आयोजित हुए एक कार्यक्रम में चिराग पासवान ने यह बात कही कि कोई संदेह इस बात में नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला फिर से एनडीए बिहार में सरकार बनाएगा. दरअसल, अगले साल यानि 2025 के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जेडीयू के नेता नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए चिराग (Chirag Paswan on Caste Census) ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाने वाला है.